Movie prime

Aaj Ke Mandi Bhav : धान की कीमतों ने किसानों को किया खुश, जानें आज के ताजा भाव

 
Dhan Ka Bhav

Dhan Ka Bhav :  चावल की कीमतों में बढ़ोतरी से किसानों में काफी खुशी है. आपको बता दें कि दीपावली पर्व से पहले ही 1509 धान के धान के दामों में इजाफा होना शुरू हो गया है, ऐसे में किसानों के चेहरे भी खिलते नजर आ रहे हैं. इस बार चावल की आवक बढ़ी है, जिसका फायदा किसानों को हो रहा है। चावल की कीमत भी इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक है। मंडी समिति में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक 21 अक्टूबर 1509 तक चावल 74,881 क्विंटल पहुंच गया है, जहां पिछले साल अब तक 19,833 क्विंटल चावल ही पहुंचा था.

धान के भाव ने किसानों को किया खुश  

पिछले साल की तुलना में अबकी बार धान की 3 गुना से भी अधिक आवक हो चुकी है. अबकी बार धान का भाव 2751 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 3351 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा है. वहीं पिछले साल इन दिनों धान का भाव 2700 रूपये से लेकर 3111 रूपये प्रति क्विंटल तक था. अबकी बार जहां धान की आवक भी ज्यादा है, वही कीमत भी अधिक है. पीआर धान अब तक 60,488 क्विंटल तक आ चुकी है, जो पिछले साल 55,983 क्विंटल ही आई थी.

पिछले साल की तुलना मे अधिक आवक 

हेफेड,एफसीआई, खाद्य आपूर्ति विभाग अलग-अलग दिन इनकी खरीद कर रहा है. वही किसान धर्मवीर, निहाल सिंह आदि ने बताया कि बीते साल से अधिक धान का भाव किसानों को मिल रहा है. वही पीआर धान भी इस साल मंडी में आते ही बिकनी शुरू हो गई है, जिस वजह से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. दीपावली का त्यौहार अबकी बार किसानों के लिए काफी खुशियां लेकर आया है.