25-29 अप्रैल के बीच खुल सकता है LIC IPO , सेबी में कल फाइल होगा UDRHP
LIC IPO Exclusive : एलआईसी के IPO (LIC IPO) को लेकर एक्सक्लूसिव खबर सामने आ रही है। एलआईसी इस महीने के अंत तक (25 से 29 अप्रैल के बीच) अपना IPO ला सकती है। 3 अप्रैल, बुधवार को एलआईसी अपना UDRHP (अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोसपेक्टस) सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) में फाइल कर सकती है।
नई दिल्ली: LIC IPO Exclusive : देश के सबसे बड़े IPO (LIC IPO) का इंतजार सभी को है। एलआईसी के IPO (LIC IPO) को लेकर हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिजनेस ने एक्सक्लूसिव खबर दी है। एलआईसी 25 से 29 अप्रैल के बीच अपने IPO का ऐलान कर सकती है। इसी के साथ यह संभावना जताई जा रही है कि कल यानी 13 अप्रैल, बुधवार को एलआईसी अपना UDRHP (अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोसपेक्टस) सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) में फाइल कर सकती है।
एलआईसी का IPO जल्द होगा लॉन्च
गौरतलब है कि सरकार एलआईसी IPO को मार्च में लॉन्च करने वाली थी। लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वैश्विक बाजार में बिकवाली के चलते इस फैसले को टाल दिया गया था। अब बाजार के हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। ऐसे में अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार जल्द ही एलआईसी के IPO को ला सकती है। सरकार एलआईपी IPO (LIC IPO) के जरिए 5 से 6।5 फीसदी की हिस्सेदारी बेच सकती है। बता दें कि एलआईसी IPO के जरिए सरकार की योजना 50,000 से 60,000 करोड़ रुपए जुटाने की है।
सबसे बड़ा IPO होगा
गौरतलब है कि LIC का IPO देश का सबसे बड़ा IPO होगा। एलआईसी के इस IPO के माध्यम से सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का लक्ष्य रखा है ताकि इसके संशोधित विनिवेश लक्ष्य 78,000 करोड़ रुपये को पूरा किया जा सके।