PNB बैंक फ्री में दे रहा है 8 लाख रुपये का फायदा, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
Mar 31, 2022, 12:06 IST
नई दिल्ली; PNB Latest Offers: अगर आप भी पीएनबी के ग्राहक (PNB Customers) हैं और आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, बैंक आपके लिए स्पेशल सुविधा लाया है.
अब बैंक अपने ग्राहकों को आसानी से 8 लाख रुपये की सुविधा दे रहा है. अगर आपको भी पैसों की जरूरत है तो आप बैंक (Bank) से इस खास सुविधा के तहत पैसे उठा सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ट्वीट लिखा, ‘अब बैंक से लोन लेना उतना ही आसान हुआ, जितना कि खाना ऑर्डर करना है. अगर आप कम ब्याज दरों (Interest rate) में पर्सनल लोन ढूंढ रहे हैं
पंजाब नेशनल बैंक के इंस्टा लोन (Punjab National Bank Insta Loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप tinyurl.com/t3u6dcnd लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.’
- पीएनबी की सुविधा (PNB Facility) का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को केंद्र सरकार (Center Government), राज्य सरकार या फिर पीएसयू कर्मचारी होना चाहिए.
- इस लोन का मिनटों में इसका संवितरण हो जाता है.
- इस लोन की सुविधा 24*7 उपलब्ध रहती है.
- इसके तहत ग्राहकों को 8 लाख रुपये तक का लोन मिलता है
- इसमें प्रोसेसिंग फीस जीरो है.