Shaktikanta Das Statement : RBI ने दिया झटका, रेपो रेट बढ़ाकर 4.40 फीसदी किया, लोन लेना होगा महंगा
RBI Governor Shaktikanta Das Statement : आरबीआई के फैसले के बाद बैंकों की ओर से लोन पर ब्याज दर बढ़ाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। रेपो रेट बढ़ने का मतलब ये हुआ कि आने वाले दिनों में आपके लोन की ईएमआई में इजाफा हो सकता है।
नई दिल्ली। RBI Governer : केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में बड़ा इजाफा किया है। रेपो रेट की दर 0.4 फीसदी बढ़ा दी गई है। अब रेपो रेट 4.40 फीसदी कर दी गई है। इसी के साथ बैंकों की ओर से लोन पर ब्याज दर बढ़ाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। रेपो रेट बढ़ने का मतलब ये हुआ कि आने वाले दिनों में आपके लोन की ईएमआई में इजाफा हो सकता है।
आपको बता दें कि आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक में प्रमुख नीतिगत दर रेपो में लगातार 11 वीं बार कोई बदलाव नहीं किया था। आरबीआई ने इसे चार प्रतिशत के निचले स्तर पर कायम रखा था।
शेयर बाजार में बढ़ी बिकवाली : आरबीआई के फैसले के बाद शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ गई है। दोपहर 2 बजे के बाद सेंसेक्स 950 अंक या 1.65 फीसदी गिरकर 56,030 अंक के स्तर पर ठहरा। निफ्टी की बात करें तो 16,800 अंक के स्तर पर है। एक दिन पहले के मुकाबले 250 अंक या 1.45 फीसदी लुढ़का है।
Watch out for the statement by the RBI Governor @DasShaktikanta at 02:00 pm on May 04, 2022
— RBI Says (@RBIsays) May 4, 2022
YouTube: https://t.co/DTAhQZ52jH
Live streaming also available on @RBI on Twitter and @reservebankofindia on Instagram#rbitoday #rbigovernor
आरबीआई ने अप्रैल के मौद्रिक समीक्षा बैठक में मुद्रास्फीति को बड़ी चुनौती के तौर पर स्वीकार किया था।बीते कुछ माह के आंकड़ों पर गौर करें तो यह एक बहुत बड़ी चुनौती है, जो 6% के ऊपरी स्तर पर बनी हुई है। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति 17 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है।