Movie prime

नये फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ हुए ये बदलाव, बिगाड़ सकते हैं जेब का गणित

आज से कई ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जो आम और खास सभी के बजट को बिगाड़ने के लिए काफी हैं. पीएफ खाता और क्रिप्टोकरंसी पर टैक्स जैसे कई  नियम आज से बदल जाएंगे.

 
financial year

नई दिल्ली: नये फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही आपकी जेब पर खर्च का भार भी बढ़ गया है. पीएफ खाता और क्रिप्टोकरंसी पर टैक्स के साथ ही, आज से कई ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जो आम और खास सभी के बजट को बिगाड़ने के लिए काफी हैं. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही बदलावों के बारे बता रहें हैं, जिनसे आप प्रभावित होंगे. 

PF ब्याज पर इनकम टैक्स
नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही अब आपका PF अकाउंट भी टैक्स के दायरे में शामिल हो गया है. जिन कर्मचारियों के PF अकाउंट में  2.5 लाख रुपए से ज्यादा हैं उन्हें ब्याज पर टैक्स देना होगा. जबकि सरकारी कर्मचारियों के लिए यह सीमा 5 लाख है.
 
सफर करना हुआ महंगा 
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)ने टोल टैक्स में इजाफा कर दिया है, जिससे अब सफर के दौरान आपको छोटे वाहनों के लिए 10-15 रुपए और कमर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपए तक का इजाफा कर दिया गया है. 

इलाज हुआ महंगा 
नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NPPA)ने 800 जरूरी  दवाओं की कीमत में 10.7% तक की बढ़ोतरी कर दी है. जिसमें बुखार,  इन्फेक्शन, ब्लड प्रेशर, एनीमिया जैसी बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं.  

आधार-पैन लिंक करवाने पर देनें होंगे पैसे
पैन को आधार से लिंक कराने की समय सीमा भले ही सरकार ने बढ़ा दी हो पर अब आपको इसके लिए भी पैसे खर्च करने पड़ेंगे.  30 जून 2022 तक तक आप 500 रुपए में पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं, इसके बाद आपको 1000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे.

वाहन कंपनियों ने  बढ़ाएंगी दाम
कई बड़ी वाहन कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. टाटा मोटर्स ने  कमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में 2-2.5%,  बीएमडब्लू ने  3.5% और टोयोटा ने  कीमतों को 4% तक बढ़ाने का ऐलान किया है. 

क्रिप्टो से कमाई पर भी देना होगा टैक्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट या क्रिप्टो पर 30 फीसदी टैक्स लगाने की घोषणा की थी, जो 1 अप्रैल से लागू हो गई. अब क्रिप्टोकरंसी पर 30% 
का टैक्स देना होगा.