Movie prime

7th Pay Commission Latest update: केंद्रीय कर्मचारियों को DA बढ़ने का मिला लेटर! सरकार ने बताया सच

 
7th Pay Commission Latest update: केंद्रीय कर्मचारियों को DA बढ़ने का मिला लेटर! सरकार ने बताया सच

7th Pay Commission: देश भर में फेस्टिवल का समय शुरू हो चुका है। सरकारी कर्मचारियों के लिए एक जरूरी खबर है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक लेटर काफी वायरल हो रहा था।

20 सिंतबर के इस लेटर को बताया गया कि ये डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर की तरफ से है। इस लेटर में दावा किया गया कि केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। लेटर में कहा गया कि अब कर्मचारियों का DA अभ 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। यह 1 जुलाई 2022 से लागू माना जाएगा।

सरकार ने किया इंकार

पीआईबी ने इस लेटर को फर्जी बताया है । ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है। पीआईबी फैक्ट चेक में कहा गया है कि डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर की तरफ से ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया गया है। ये लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जिसके बाद इसका खंडन पीआईबी की तरफ से किया गया है।

त्योहारों से पहले बढ़ेगा DA

सरकार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का नवरात्रि में कर सकती है। AICPI-IW जिस आधार पर महंगाई भत्ता तय किया जाता है, उसके भी आंकड़ें आ गए हैं।

AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) के पहली छमाही के आंकड़ें आ गए हैं। इसमें 0.2 फीसदी की तेजी आई और ये 129.2 अंकों के स्तर पर पहुंच चुका है। यही कारण है कि त्योहारों से पहले DA बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है। सरकार के DA बढ़ाने से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा।