Credit Card Bill Payment: दिवाली पर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी, अब कर्ज से निकले ये तरीके अपनाकर
Credit Card Apply: दिवाली पर लोग खरीदारी करना काफी शुभ मानते हैं. इस दौरान लोग खूब शॉपिंग भी करते हैं और देखने को मिलता है कि लोग अपने बजट से भी ज्यादा की शॉपिंग कर लेते हैं, जिसके बाद उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है.
वहीं आजकल क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है और क्रेडिट कार्ड लोगों को खर्च करने के लिए काफी सहूलियत भी देता है. हालांकि क्रेडिट कार्ड से लोग पहले तो शॉपिंग कर लेते हैं लेकिन जब बिल चुकाने का वक्त आता है तो कई बार लोगों के पसीने छूट जाते हैं.
बढ़ गया कर्ज?
दिवाली के दौरान कई लोगों ने क्रेडिट कार्ड के जरिए खूब शॉपिंग की है और ऐसे में लोगों से ज्यादा खर्च होने की भी आशंका है. वहीं अगर क्रेडिट कार्ड से दिवाली पर ज्यादा खर्च हो गया है तो कर्ज के जाल से बाहर निकलने के लिए कुछ तरीकों को अपनाया जा सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
Cashback और Reward Points
आप अपने कैशबैक का इस्तेमाल अपने क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए कर सकते हैं. साथ ही कुछ क्रेडिट कार्ड आपको प्रत्येक शॉपिंग पर Reward Points भी देते हैं. ऐसे में अगर आपका बिल जनरेट नहीं हुआ है तो अपने Reward Points का इस्तेमाल भी बिल के अमाउंट को कम करने में किया जा सकता है.
Credit Card EMI
आपके क्रेडिट कार्ड से कोई सामान फुल पेमेंट देकर मंगाया गया है तो उस सामान के भुगतान को आप EMI में भी बदलवा सकते हैं. ऐसे में बस आपको EMI पर ब्याज चुकाना होगा और आपके क्रेडिट कार्ड के बिल की राशि घट जाएगी. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड बिल की बकाया राशि को EMI में बदलवा लेने पर भी काफी राहत मिल सकती है. हालांकि इस EMI विकल्प पर भी ब्याज लगता है.