Movie prime

DA Arrear: कर्मचारियों के हो गए वारे-न्यारे, एक साथ खाते में आएंगे 2.18 लाख रुपये

 
DA Arrear: कर्मचारियों के हो गए वारे-न्यारे, एक साथ खाते में आएंगे 2.18 लाख रुपये

New Delhi : जल्द केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार बड़ी खुशखबरी देने वाली है। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने का डीए एरियर(DA Arrear) जल्द जारी कर सकती है।

जानकारों के मुताबिक अगर सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की बात मान लेती है तो जल्द ही उनके खाते में एक साथ 2 लाख 18 हजार रुपये आ सकते हैं। बात दें कि केंद्रीय कर्मचारी सरकार से जनवरी 2020 से जून 2021 तक का रोके गए डीए(DA Arrear) देने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं।

करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। केंद्र सरकार जहां अगस्त में केंद्रीय कर्मचरियों और पेंशनर्स को एकबार फिर डीए (DR) और डीआर (DR) में बढ़ोतरी की बड़ी सौगात दे सकती है।

वहीं सब कुछ ठीक रहा तो इन लोगों का 18 महीने के अटके डीए एरियर(DA Arrear) का इंतजार भी जल्द खत्म हो सकता है। जानकारों के मुताबिक अगर सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की बात मान लेती है तो जल्द ही उनके खाते में एक साथ 2.18 लाख रुपए आ सकते हैं। दरअसल केंद्रीय कर्मचारी जनवरी 2020 से जून 2021 तक का रोके गए डीए देने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं।

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय(Finance Ministry) ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की बैठक होगी।

इसमें DA एरियर के एकमुश्त पेमेंट पर चर्चा होनी है। ऐसे में खबरें आ रही है कि सरकार कर्मचारियों को डीए एरियर के तौर पर 2.18 लाख रुपये तक एक साथ दे सकती है। डीए एरियर कर्मचारियों के लेवल पर निर्भर करता है।

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा लगातार इस बात की मांग उठा रहे हैं कि महंगाई भत्ता को रोकने का फैसला सरकार का था।

जब फ्रीज हटा तो उस अवधि के नुकसान की भरपाई भी सरकार को करनी चाहिए। साथ ही उनका कहना है कि डेढ़ साल का एरियर को लेकर सरकार से लगातार बातचीत की कोशिश हो रही है। सरकार को एक नेगोशिएटेड सेटलमेंट करना चाहिए।

कर्मचारी और पेंशनर्स संगठन लगातार सरकार से इस एरियर को दिए जाने की मांग कर रही है। इन लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग है कि वेतन और अलाउंस कर्मचारी का हक है। ऐसे में कर्मचारियों को 18 महीने के एरियर का लाभ भी मिलना चाहिए।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को जुलाई 2021 से 11 फीसदी बढ़ाया था। उसके बाद महंगाई भत्ते में दो बार और इजाफा हो चुका है। कुल महंगाई भत्ता 34 फीसदी पर पहुंच गया।

लेकिन, डेढ़ साल तक फ्रीज रहने के बाद DA एरियर को लेकर कोई बात नहीं हुई। सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि कोरोना के वक्त महंगाई भत्ते के फ्रीज किया गया था। ऐसे में एरियर का कोई ऑप्शन नहीं है।