Movie prime

इन लोगों की डबल हो गई है सरकारी पेंशन, सरकार के इस ऐलान से खुशी से झूम उठे लोग!

 
pension

नई दिल्ली: Freedom Fighters Pension News: देश में लोगों के कई लाभ कारी स्कीम को संचालित किय जा रहा है, जिससे हर किसी को बंपर फायदा मिल रहा है। जैसा की आप को पता हैं कि देश इस साल आजादी का महोत्सव मना रहा है। जिससे सरकारें कई प्रकार से प्रोग्राम को संचालित कर रही है, तो वही देश के एक राज्य में स्वतंत्रता सेनानी को बड़ा तोहफा दिया है। जिससे सरकार के इस ऐलान लोग खुशी से झूम उठे है।

दरअसल अगर आपके घर में कोई भी स्वतंत्रता सेनानी है तो आप के घर में बड़ी खुशखबरी आने वाली है।  अब महाराष्‍ट्र सरकार ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को खुशखबरी दी है। जिससे मिल रही सरकारी पेंशन पर अब दोगुना पैसा मिलने वाला है।

जैसा की आप को पता हैं कि  स्वतंत्रता सेनान‍ियों (freedom fighters) को केंद्र और राज्‍य सरकार की तरफ से पेंशन के अलावा भी तरह-तरह की सुव‍िधाएं दी जाती हैं। जिससे समय-समय पर इन खास पेंशन पर बदलाव भी किया जाता है। जिससे freedom fighters को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुचाया जाए।

खबरों में बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से राज्य के स्वतंत्रता सेनान‍ियों (freedom fighters) की पेंशन को दोगुना करने का फैसला क‍िया गया है।  वही सरकार की नई घोषणा के अनुसार अब 20000 रुपये पेंशन म‍िलेगी। पहले राज्‍य में यह पेंशन 10000 रुपये थी।  

10 हजार से बढ़कर 20 हजार रुपये हुई पेंशन

आपको बता दें महाराष्ट्र के 6,299 स्वतंत्रता सेनान‍ियों को 1947 के स्वतंत्रता संग्राम में ह‍िस्‍सा लेने के कारण पेंशन दी जाती है।  राज्‍य के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि सरकार की तरफ से सूबे के सभी स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन दोगुनी करने का न‍िर्णय क‍िया गया है। अब राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों को 10 हजार की बजाय 20 हजार रुपये पेंशन म‍िलेगी।  जिससे लाभ ले रहें इस पेंशन में राशि डबल होके आएगी। जिससे लोगों को बंपर फायदा होने वाला है।