DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News, इस दिन खाते में आएंगे बकाया एरियर के 2 लाख 18 हजार रुपये
नई दिल्लीः अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। केंद्रीय कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) और पेंशनधारकों के डीए ( DA Hike News ) में जल्द ही छप्परफाड़ बढ़ोतरी होने जा रही है, जिसे सैलरी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा।
माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही डीए ( DA Hike News ) में करीब 4% की बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसके बाद कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। इसके अलावा भी सरकार दूसरा गिफ्ट डीए ( DA Hike News ) एरियर की बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसका चर्चा तेजी से चल रही है।
सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने और डीए ( DA Hike News ) एरियर का पैसा देने को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों 10 मार्च तक का दावा किया जा रहा है। इसका फायदा करीब एक करोड़ कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) और पेंशनधारियों को होगा।
Dance Video: मिल गया सपना का तोड़, रचना तिवारी ने गालों पर हाथ फेर किया ऐसा डांस कि बुजुर्ग हुए पानी-पानी
डीए ( DA Hike News ) में होगी इतने फीसदी की बढ़ोतरी
मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) और पेंशनधारकों के डीए ( DA Hike News ) में करीब 4% की बढ़ोतरी करने का ऐलान जल्द ही कर सकती है। इसके बाद डीए ( DA Hike News ) बढ़कर 21% हो जाएगा, जिससे कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) की सैलरी में तगड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।
वैसे वर्तमान में केंद्रीय कर्माचरियों और पेंशनभोगियों को 38 फीसदी डीए ( DA Hike News ) का लाभ मिल रहा है। अगर सरकार अब जल्द ही डीए ( DA Hike News ) बढ़ाने का ऐलान करती है तो किसी बूस्टर डोज से कम साबित नहीं होगा। वैसे सरकार हर साल दो बार डीए ( DA Hike News ) का पैसा बढ़ाती है, जिसकी दरों को जनवरी और जुलाई से लागू किया जाता है।
जानिए कब मिलेगा केंद्रीय कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) को बड़ा तोहफा
केंद्र सरकार की ओर से जारी दिसंबर 2022 के AICPI के जो आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। नवंबर के मुकाबले गिरे हैं। AICPI के जो आंकड़े में जुलाई से नवंबर तक लगातार इजाफा देखने को मिला था। फिर दिसंबर में AICPI के आंकड़े में काफी कमी दर्ज की गई थी। दिसंबर का आंकड़ा नवंबर के मुताबिक, घटकर 132.3 प्वाइंट पर दर्ज किया गया।
डीए ( DA Hike News ) एरियर को लेकर होगा चौंकाने वाला ऐलान
जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) के 18 महीने के डीए ( DA Hike News ) एरियर को लेकर चौंकाने वाला ऐलान कर सकती है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। सरकार जल्द ही रुका पड़ा डीए ( DA Hike News ) एरियर का पैसा जारी कर सकती है। होली से पहले अगर सरकार डीए ( DA Hike News ) एरियर की सौगात देती है तो इससे कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) को बंपर लाभ पहुंचेगा।
फिटमेंट फैक्टर ( Fitment factor News ) में होगी बंपर बढ़ोतरी
केंद्रीय कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) और पेंशनधारियों के फिटमेंट फैक्टर ( Fitment factor News ) में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी करने का ऐलान किया जा सकता है। सरकार कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) की फिटमेंट फैक्टर ( Fitment factor News ) बढ़ाने की मांग पर विचार करने की उम्मीद है। इसके बाद कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) को फायदा देखने को मिलेगा। कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) की न्यूनतम सैलरी 6 हजार रुपये से सीधे 18 हजार रुपये हो गई थी। सरकार अगर एक बार फिर से इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) की मिनिमम सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये होना तय मानी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों ( kendriya karmchariyon ka da ) और पेंशनधारियों को रिकॉर्डतोड़ फायदा देखने को मिलेगाो। इससे पहले भी सितंबर 2022 में महंगाई भत्ते ( DA Hike News ) में बंपर बढ़ोतरी की गई थी, जिससे सैलरी में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।