DA Latest Update: केंद्रीय कर्मियों को जल्द मिलने जा रही है खुशखबरी, 2 लाख रुपये से ज्यादा का मिलेगा फायदा
Modi Government on 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों (Central Staff) की बात करें तो इसके दौरान डीए (Dearness Allowance) नहीं मिला था और इस तरह 18 महीनों (18 Month DA Arrear) की बात करें तो बकाया राशि का फायदा अभी तक नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से जल्द ही इन डीए (Dearness Allowance) को लेकर फैसला लिया जाना है। ऐसे में सरकारी कर्मचारी (Central Staff) -पेंशनभोगियों को बेहतर जानकारी मिलने वाली है।
अगर मोदी सरकार (Modi Government on 7th Pay Commission) ये फैसला लिया जा रहा है तो 48 लाख कर्मचारियों (Central Staff) और 68 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को इसका फायदा मिलने जा रहा है। आइए जानते हैं 2 लाख रुपये का किसको मिलने जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, इन कर्मचारियों (Central Staff) की बात करें तो होली के बाद काफी बेहतर जानकारी मिलने जा रही है। सरकारी कर्मचारी (Central Staff) और लाखों पेंशनभोगी काफी समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि महामारी की वजह काफी समय का पैसा बकाया रह गया है।
अब उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार होली (DA Update On Holi) के समय कर्मचारियों (Central Staff) को इसको लेकर तोहफा मिल सकता है। केंद्रीय कर्मचारी (Central Staff) लगातार इस बात की मांग हो रही है कि जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जारी करने के बाद फायदा मिलने वाला है।
सातवां वेतन आयोग ग (7th Pay Commission) के बारे में जानें
जेसीएम सचिव ने कैबिनेट सचिव की बात करें तो पत्र लिखकर इस मामले में बातचीत करने को लेकर समय मांग लिया गया था। और उन्होंने मांग हो चुकी है कि DA कर्मचारियों (Central Staff) का अधिकार लिया गया है और इसको लेकर जल्द ही फैसला लिया जाना है। बता दें कि अगर मोदी सरकार 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के मुताबिक देखा जाए तो बकाया DA (DA Arrear)की मांग मान लिया जा रहा है तो कर्मचारियों (Central Staff)के बैंक अकांउट में इजाफा करने की उम्मीद लगाई जा रही है।
मिलने जा रहा है लाखों का फायदा
इस महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) की बात करें तो लेवल-13 के अधिकारियों (Central Staff) को 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये मिलने जा रहा है। वहीं लेवल-14 (Pay-Scale) के लिए DA एरियर (DA Arrear) की बात करें तो1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के दौरान होने जा रहा है। अगर ऐसा हो जाता है होली के दौरान केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों (Central Staff) और 68 लाख से अधिक पेंशनर्स को फायदा मिलने वाला है। जानकारी के अनुसार DA एरियर (DA Arrear) का पैसा कर्मचारियों (Central Staff) को उनके अरियर के आधार के अनुसार दिया जाना है।