Edible Oil Price: आम आदमी को लग सकता है बड़ा झटका, खाने का तेल होगा महंगा, करें चेक
New Delhi: खाने (Edible Oil Prices) के तेल में दोबारा गिरावट हो चुकी है। सूरजमुखी तेल के रिकाॅर्ड की वजह से दिल्ली तेल तिलहन (Sarso Oil Price) बाजार में तेल के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। जनवरी के महीने में शुल्कमुक्त आयात वाला कोटा सूरजमुखी तेल (Sunflower Oil Latest Price) का सर्वाधिक लगभग 4,72,000 टन का आयात हो चुका है। जबकि देश में इसकी मासिक औसत खपत डेढ़ पौने दो लाख टन पर किया जाता है।
इसी प्रकार जनवरी में सोयाबीन तेल (Soyabin Oil Latest News) का आयात बढ़ने के बाद लगभग चार लाख टन पर पहुंच गया है। इस सस्ते आयात के रहते कौन ऊंचे दाम वाले सरसों को खरीदने जा रहा है।
देशी तेल तिलहनों (Sarso Oil New Price) के नहीं खपने के खतरे को देखने के साथ (Sarso Oil ke taja Rates) तेल खल और डी आयल्ड केक (DOC) की कमी का सामना करना पड़ जाता है। खाद्य तेल कीमतों (Edible Oil Price Down) की गिरावट ऐसी है कि काफी समय से सूरजमुखी बीज न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम दाम पर मिल रहा है।
खाद्य तेलों (Edible Oil Price Down) के दाम में गिरावट देखने को मिल गई है। खास बात ये है कि दिनों वेडिंग सीजन होने के बावजूद खाद्य तेलों (Edible Oil Price Down) के दाम में मंदी आमजन को थोड़ी राहत मिल जाती है। पिछले चार पांच दिनों में खाद्य तेलों (Edible Oil Price Down) के दाम पांच से 10 रुपये लीटर तक गिर चुके है।
ऐसे में बाजार में बिकने वाला ब्रांडेड रिफाइंड तेल (Refined Oil Prices Down) 150 से घटकर 140 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि सरसों तेल की (Sarso Tel Ki Kimat) कीमत 155 रुपये से घटकर 150 रुपये प्रति लीटर हो गयी है।
यूपी में पिछले महीने सरसों का तेल (Sarso Ka Tel ) की बात करें तो181 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंच गया है। इसी बीच आज सरसों के तेल (Sarso Oil Prices) का दाम महज 148 रुपये प्रति लीटर है।
जानकारों की मानें तो उत्तर भारत में सरसों तेल (Sarso Oil New Rates)की खपत काफी ज्यादा रहती है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल महाराष्ट्र और गुजरात में सूरजमुखी, सोयाबीन, बिनौला, मूंगफली जैसे अन्य तेलों (Edible Oil Latest Rates) की अधिक खपत ह रहती है। सप्लाई बढ़ने के साथ भी सरसों तेल के भावो में गिरावट (Mustard oil prices fall) हो चुकी है। ताजा जानकारी के मुताबिक यूपी में 7 फरवरी को सरसों तेल (Mustard Oil Prices) का भाव 148 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। जबकि कुछ महीने पहले सरसों का तेल यूपी (Mustard oil UP) में 181 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ था।
शहर भाव (प्रति लीटर)
Ghaziabad Rs.148
Lucknow Rs.152
Agra Rs151
Meerut Rs.147
Allahabad 156 Rs
Aligarh 145 Rs
Kanpur 200 Rs
Gautam Budh Nagar 157 Rs
Hathras 147 Rs
Rae Bareli 156 Rs
पाम तेल (Edible Oil Prices) की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की आशंका बढ़ गई है. भारत को बड़ी मात्रा में पाम तेल (Palm oil) की सप्लाई करने वाले इंडोनेशिया ने फैसला किया है कि वह तेल निर्यात के कुछ परमिट रद्द करेगा. भारत में जितना पाम तेल (Palm oil) आयात होता है, उसका लगभग 50 फीसदी हिस्सा इंडोनेशिया से आता है. खाद्यतेल (Edible Oil Prices) कीमतों में दिख रहा सुधार भाव ऊंचा बोले जाने के कारण है और इनकी मांग नहीं है. कोटा प्रणाली में शामिल सूरजमुखी तेल (Edible Oil Prices) की भरमार होने से इसके भाव सोयाबीन तेल (Soyabin Oil Latest News) से भी लगभग चार रुपये प्रति लीटर सस्ता चल रहे हैं, जबकि इसका भाव हमेशा सोयाबीन (Soyabin Oil Latest News) से खासा ऊपर ही रहता था. तो, क्या आने वाले दिनों में खाने के तेल (Edible Oil Prices) की कीमतें बढ़ने वाली हैं.