Movie prime

7th Pay Commission : कर्मचारियों की सैलरी में 41 हजार की होगी बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी मिलेगा लाभ

 
7th Pay Commission : कर्मचारियों की सैलरी में 41 हजार की होगी बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, 7th Pay Commission: देश के करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता यानी DA में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचरियों और पेंशनर्स को एकबार फिर डीए में बढ़ोतरी की बड़ी सौगात दे सकती है।

खबरों के मुताबिक जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों (central employees)का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में 6 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर डीए में 6 फीसदी का इजाफा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 41000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।

केंद्र सरकार रक्षा बंधन से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग होने वाली है और इस बैठक में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) पर चर्चा के साथ-साथ मुहर लग सकती है।

फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है अगर जुलाई में सरकार 6 डीए बढ़ाती है तो यह बढ़कर 40 फीसदी हो सकता है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 12,960 रुपये से लेकर 40,968 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है यह अनुमान AICPI Index 2022 से लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि सरकार ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आधार पर जुलाई में डीए में 6 फीसदी का इजाफा कर सकती है। AICP Index के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में यह आंकड़ा 125.1 पर था वहीं, फरवरी में यह 125 पर था। जबकि मार्च में यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया।

वहीं अप्रैल में AICPI इंडेक्स 127.7 अंक पर आ गया है। जबकि मई महीने में AICPI 129 प्वाइंट पर पहुंच गया है और इसके साथ ही यह भी लगभग तय हो गया है कि कर्मचारियों के DA में इस बार करीब 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि, AICPI के जून के आंकड़े आना अभी बाकी है। लेकिन इसमें गिरावट की उम्मीद कम ही है।

सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी

अगर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर देखें तो 40 फीसदी के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 12960 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 1080 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 86400 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा।

वहीं, अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 40968 रुपए में होगा। मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 3414 रुपए हर महीने बढ़ेंगे। कुल मिलाकर 56900 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 273120 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा।

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये

2. नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह

3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7200-6120 = 1080 रुपये/माह

5. सालाना सैलरी में इजाफा 1080 X12= 12,960 रुपये

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये

2. नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह

3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह

5. सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये