Movie prime

Krishi Yantra Anudan Yojana: गेहूं की कटाई में इस्तेमाल होने वाली टॉप 5 मशीनें, सरकार से मिलती है सब्सिडी

 
Krishi Yantra Anudan Yojana

Krishi Yantra Anudan Yojana: परंपरागत तरीके से फसलों की कटाई हंसिये से की जाती है। हंसिये की मदद से फसल (Krishi Yantra Anudan Yojana) कटाई का कार्य करने पर अधिक मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है और समय भी अधिक लगता है जिससे मजदूरी भी अधिक आती है। हंसिये से फसल की कटाई करने पर लागत बढ़ जाती है। यदि हंसिये की जगह आधुनिक यंत्रों (Krishi Yantra Anudan Yojana) की मदद से फसल कटाई का कार्य किया जाए तो समय के साथ श्रम व पैसा की बचत की जा सकती है। आज के समय में फसलों की कटाई करने में उपयोग होने वाली टॉप 5 कृषि यंत्रों (Krishi Yantra Anudan Yojana) के बारे में आज हम आपको जानकारी देंगे जिससे आपकी गेहूं की कटाई के काम को आसान बना देंगे साथ ही पैसा भी बचाएंगे।

1. ट्रैक्टर चलित रीपर बाइंडर मशीन (Tractor driven reaper binder machine) (Krishi Yantra Anudan Yojana)

ट्रैक्टर से चलने वाली गेहूं कटाई एवं बधाई मशीन किसानों (Krishi Yantra Anudan Yojana) के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस मशीन से कटर बार से पौधे कटने के बाद बंडल में बंध जाते हैं तथा उन्हें संचरण प्रणाली द्वारा एक ओर गिरा दिया जाता है। इस मशीन द्वारा कटाई एवं बंधाई (Krishi Yantra Anudan Yojana) का कार्य बहुत ही आसानी से होता है। इसीलिए किसानों के बीच इस मशीन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

ट्रैक्टर चलित रीपर बाइंडर मशीन कार्य क्षमता और कीमत (Krishi Yantra Anudan Yojana)

इस मशीन का बाजार में अनुमानित मूल्य करीब 295000 रुपये है। इस मशीन (Krishi Yantra Anudan Yojana) द्वारा लगभग 0.40 हेक्टेयर/घंटा की दर से गेहूं की कटाई (Krishi Yantra Anudan Yojana) की जा सकती है तथा इस मशीन से कटाई की लागत लगभग 1050 रुपये प्रति घंटा आती है।

2. स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन (Automatic Vertical Conveyor Reaper Machine) (Krishi Yantra Anudan Yojana)

स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन गेहूं (Krishi Yantra Anudan Yojana) की कटाई के लिए छोटे व मध्यम श्रेणी के किसानों के लिए एक उपयोगी मशीन है। इसमें आगे की ओर एक कटर बार लगी होती है तथा इसके पीछे संचरण प्रणाली लगी होती है। इस रीपर मशीन (Krishi Yantra Anudan Yojana) में 5 हॉर्स पावर का एक डीजल इंजन लगा होता है जो इसके पहियों तथा कटर बार को शक्ति प्रदान करने का कार्य करता है। गेहूं की कटाई के लिए इस मशीन की कटर बार को आगे रखकर इसके हैंडिल से पकड़ कर किसान को मशीन को पीछे से चलना होता है। कटर बार गेहूं (Krishi Yantra Anudan Yojana) के पौधों को काटती है तथा संचरण प्रणाली की मदद से पौधे को एक लाइन में बिछा दिया जाता है। इसके बाद मजदूरों द्वारा उनको इकट्ठा कर लिया जाता है।

स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन कार्य क्षमता और कीमत (Krishi Yantra Anudan Yojana)

इस स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन (Krishi Yantra Anudan Yojana) की कार्य क्षमता लगभग 0.21 एकड़ प्रति घंटा की है। इसकी अनुमानित लागत 1 लाख रुपये है तथा इसके द्वारा कटाई की लागत लगभग 1100 रुपये प्रति एकड़ की आती है।

3. ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन (Reaper Machine) (Krishi Yantra Anudan Yojana)

ट्रैक्टर से चलने वाली रीपर मशीन (Krishi Yantra Anudan Yojana) में कटर बार तथा संचरण प्रणाली स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन की तरह होती है लेकिन इस मशीन को ट्रैक्टर (Krishi Yantra Anudan Yojana) की सहायता से चलाया जाता है। कटर बार को शक्ति संचरण का कार्य ट्रैक्टर की पी.टी.ओ. की मदद से चलाया जाता है। इसकी कटर बार स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर (Krishi Yantra Anudan Yojana) की कटर बार से अधिक लंबी होती है। इस मशीन से भी गेहूं के पौधों को कटर बार से काटकर संचरण प्रणाली द्वारा एक ओर लाइन में बिछा दिया जाता है।

ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन की कार्य क्षमता और कीमत (Krishi Yantra Anudan Yojana)

ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन (Krishi Yantra Anudan Yojana) की कार्य क्षमता 0.40 एकड़ प्रति घंटा की होती है। इस मशीन का मूल्य लगभग 75000 रुपये है तथा इसके द्वारा गेहूं कटाई (Krishi Yantra Anudan Yojana) की लागत लगभग 1100 रुपये प्रति एकड़ की आती है। इस मशीन से वर्टिकल कन्वेयर रीपर की तुलना (Krishi Yantra Anudan Yojana) में कार्य करना अधिक आसान है क्योंकि यह ट्रैक्टर की मदद से चलाया जाता है।

4. स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन (Reaper Binder Machine) (Krishi Yantra Anudan Yojana)

स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन (Krishi Yantra Anudan Yojana) में गेहूं कटाई के साथ-साथ उनको पुलों में बांधने का कार्य भी होता है। एक तरह से स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन (Krishi Yantra Anudan Yojana) को स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर का अधिक विकसित रूप कहा जा सकता है। इस मशीन में ना केवल पौधों को पूलों में बांधने हेतु इकाई भी लगी होती है। साथ ही इस मशीन में किसानों (Krishi Yantra Anudan Yojana) के बैठने हेतु व्यवस्था भी होती है। जिससे फसल कटाई का कार्य स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर (Krishi Yantra Anudan Yojana) की तुलना में अधिक आरामदायक रूप से हो जाता है और पुलों को भी अलग से बांधने की जरूरत नहीं होती है। इस मशीन की मदद से पहले पौधे कटर बार से कटकर बांधने की इकाई द्वारा पुलों में बंध जाते हैं तथा कटर बार एवं बैठने की सीट के बीच खेत में गिरा दिए जाते हैं। इन बंडल को बाद में एकत्रित कर लिया जाता है। इस मशीन (Krishi Yantra Anudan Yojana) में तीन पहिये होते हैं परन्तु वर्तमान में चार पहियों वाली मशीन भी बाजार में उपलब्ध हो गई है।

स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन (Reaper Binder Machine) की कार्य क्षमता और कीमत (Krishi Yantra Anudan Yojana)

इस स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन को चलाने के लिए 10 हॉर्स पावर (Krishi Yantra Anudan Yojana) का डीजल इंजन का उपयोग होता है। इस मशीन की कार्य क्षमता लगभग 0.35 एकड़ प्रति घंटा की होती है। इस मशीन का अनुमानित मूल्य लगभग 325000 रुपये है तथा इससे कटाई (Krishi Yantra Anudan Yojana) की लागत 1000 रुपये प्रति घंटा की आती है।

5. कंबाइन हार्वेस्टर मशीन (Combine Harvester Machine) 

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन का उपयोग बड़े किसानों के लिए अत्यधिक उपयोगी है। इस मशीन की मदद से गेहूं की कटाई के साथ-साथ उनकी गुहाई का काम भी हो जाता है और हमें साफ दाना प्राप्त हो जाता है। बाजार में दो प्रकार के कंबाइन हार्वेस्टर मशीन उपलब्ध है। पहला स्वचालित व दूसरा ट्रैक्टर से चलने वाले। ये दोनों ही कंबाइन हार्वेस्टर मशीन किसानों के लिए काफी उपयोगी है। इन कंबाइन हार्वेस्टर मशीनों में सबसे आगे 2 से 6 मीटर लंबे कटर बार (दांतेदार फसल काटने की पट्टी) लगे होते हैं। कटर बार के आगे लगे चाकू से फसल काटता है। इसके बाद फसल को कन्वेयर बेल्ट के जरिए रेसिंग यूनिट में पहुंचाया जाता है। यहां पर फसल के दाने ड्रेसिंग ड्रम और कंक्रीट क्लीयरेंस से रगड़ने पर अलग हो जाते हैं। साथ ही इसमें लगी छलनी की मदद से अनाज साफ हो जाता है और ब्लोवर से पैरा अलग हो जाता है। कंबाइन हार्वेस्टर मशीन में एक स्टोन ट्रैप यूनिट लगी होती है, जो कि फसल के साथ आने वाले कंकड़, मिट्टी आदि को फसल से अलग कर देता है।

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन की कार्य क्षमता और कीमत

बढ़िया कंपनी का कंबाइन हार्वेस्टर मशीन एक घंटे में 4 से 5 एकड़ फसलों की कटाई कर सकता है। कंबाइन हार्वेस्टर मशीन की कीमत अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार 10 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये के बीच बाजार में उपलब्ध है। इस मशीन की कीमत इसके कटर बार पर निर्भर करती है।

फसल कटाई यंत्र पर कितनी मिलती है सब्सिडी

किसानों के लिए कृषि मशीनों की खरीदारी कर पाना आसान नहीं होता, इसलिए केंद्र व राज्य सरकारें समय-समय पर रीपर मशीन को सस्ते दामों पर किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान करती हैं। वैसे तो यह मशीनें अलग-अलग साइज के अनुसार आती है, जिसकी कीमत बाजार में 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक की हो सकती है। किसानों को फसल कटाई मशीन की खरीद पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है। इस सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए किसान को मशीन के डीलर से कोटेशन लेना होगा, जिसे अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में जमा करके आप सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

सब्सिडी के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी सरकार द्वारा कृषि कटाई मशीनों पर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको निम्न लिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • आवेदक की आधार कार्ड कॉपी
  • आवेदक की जमीन के कागजात
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक की बैंक पासबुक की कॉपी
  • डीलर का कोटेशन
  • आवेदक किसान का मोबाइल नंबर

किसान चाहें तो कृषि विभाग से जानकारी लेकर ई-मित्र सेवा केंद्र की मदद से भी सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।