Movie prime

NPS: सरकार की इस धांसू स्कीम का फटाफट मिलेगा फायदा, फटाफट चेक करें जानकारी

 
New Pension Scheme

Haryana Kranti News;देश में न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के अलावा देखा जाए तो लाखों गवर्नमेंट एम्प्लॉइज ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को लेकर काफी ज्यादा मांग हो रही है। कर्मचारियों (Central Staff) ने जानकारी दिया है कि ओल्ड पेंशन स्कीम, NPS से ज्यादा बेहतर मानी जा रही है। दरअसल जनवरी 2004 में न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के लागू को लेकर ओपीएस (OPS) को खत्म किया जा चुका है। ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme News) के मुताबिक जब कोई गवर्नमेंट कर्मचारी (Central Staff) रिटायर हो जाता है तो उसे लास्ट सैलरी का 50% का भुगतान पेंशन (Pension) के रूप में करना होता है।

वहीं, ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की बात करें तो कर्मचारी की सर्विस पीरियड को लेकर कोई असर नहीं माना जा रहा है। इसके अलावा हर साल महंगाई भत्ता की बात करें तो DA (Dearness Allowance) बढ़ने के साथ-साथ सैलरी बढ़ाई (Salary Hike) जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। ओपीएस (OPS) होल्डर की डेथ के बाद पत्नी या नॉमिनी को पेंशन का फायदा मिल जाता है। यही वजह है कि कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम (Employees Old Pension Scheme) को बहाल करने को लेकर काफी समय से मांग किया जा रहा है।

क्यों बंद हुई ओल्ड पेंशन वाली स्कीम(Employees Old Pension Scheme) 

एक्सपर्ट्स के अनुसार पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) या ओपीएस (OPS) सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) की बात करें तो सबसे अधिक भरोसा और सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है। क्योंकि इसमें सरकार कर्मचारी को फिक्स्ड लाभ (Fixed benefits) को लेकर फायदा मिल जाता है। आपको बता दें, 2004 में तत्कालीन यूपी सरकार की तरफ से ओपीएस (OPS) को लेकर बन्द किया गया था कि इससे सरकार के खजाने पर काफी ज्यादा भार होने जा रहा है।

NPS में कैसे मिलने जा रहा है एकमुश्त पैसा (New Pansion Scheme) 

NPS का रिटर्न देखा जाए तो मार्केट रिस्क के उल्टा होना शुरु हो जाता है। इसलिए गवर्नमेंट एम्प्लॉइज (Government Employees) इसको विश्वशनीय नहीं समझने जा रहे हैं। वहीं अगर NPS लंबे समय तक चलाए जाने का कार्य हो रहा है। पेंशन के रूप में काफी रकम मिल जाती है। इसका सीधा असर न्यू पेंशन स्कीम (New Pansion Scheme) में कर्मचारी वाले सर्विस पीरियड से शुरु हो जाता है।

NPS लेने वाले कर्मचारी रिटायर (Central Staff) होने के साथ देखा जाए तो टोटल जमा रकम की बात करें तो 60% एकमुश्त का फायदा मिल जाता है जबकि 40% रकम से बीमा कंपनी का एन्युटी प्लान खरीदने की जरुरत होती है। और इस पर मिलने वाला इंटरेस्ट हर महीने पेंशन (Monthly Pension Of Government Employees) के रूप में देना अहम हो जाता है।