Movie prime

Ration Card Latest Update: राशन कार्ड में कैसे जोड़ें सदस्य का नाम, फटाफट यहाँ करें चेक

 
Ration Card

Ration card: अगर आप भी राशन कार्ड (Ration Card Latest Update) में किसी नए सदस्य (How to add member name in ration card) का नाम जुड़वाने को लेकर कहीं पर जा रहे हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। तो ये जानकारी से आपको लाभ हो सकता है। क्योंकि अब आप लोगों की बात करें तो आपको कहीं भी जाना नहीं होता है। आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से इसको पूरा करने के साथ फायदा ले सकते हैं। हालांकि, अगर आप ऑफलाइन प्रोसेस की बात करें तो इसमें काफी ज्यादा समय लगना शुरु हो जाता है। इसीलिए आज आप लोगों की बात करें तो हम इसकी आनलाइन(Ration Card Online Update) प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

Ration card के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट

नवजात बच्चे का नाम जोड़ने के लिए ये डाक्यूमेंट (Ration Card Latest Update) होते हैं जरुरी

-ओरिजनल राशन कार्ड
-बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र
माता-पिता का आईडी प्रूफ
-परिवार वधु का नाम जोड़ने को लेकर दस्तावेज
-शादी का प्रमाण पत्र (मैरिज सर्टिफिकेट )
-पति का मूल Ration card
-माता-पिता के राशन कार्ड (Ration Card Latest Update) से नाम छूटने का प्रमाण पत्र
-आवेदक का आधार कार्ड होता है जरुरी

इस माध्यम से ऑनलाइन जोड़ने का फायदा मिल जाता है।(Ration Card Latest Update)

-सबसे पहले आपको अपने राज्य की आपूर्ति खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
-इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
-अगर आप पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है तो आप Log-In Id और Pasword डालना होता है।
-अब परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होता है।
-क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिमें जानकारी देना होता है।
-Ration card में नया नाम जोड़ने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र या शादी का निमंत्रण कार्ड देना होता है।
-वेबसाइट में डॉक्यूमेंट की पूरी सूची दी हुई होती है जिसको अपलोड करना होता है।
-इसके बाद आवेदन फॉर्म को Submit क्लिक करके send करना होता है।
-उसके बाद आपको एक पावती नंबर मिल जाता है।
-1 महीने के बाद डाक से आपका राशन कार्ड (Ration Card Latest Update) घर पर मिल जाता है।