Movie prime

Share Market Today: अमेर‍िका में ब्‍याज दर बढ़ने से टूटा घरेलू शेयर बाजार, Sensex 393 अंक ग‍िरकर खुला

 
Share Market Today: अमेर‍िका में ब्‍याज दर बढ़ने से टूटा घरेलू शेयर बाजार, Sensex 393 अंक ग‍िरकर खुला

Share Market Today: फेडरल र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर बढ़ाने का असर अमेर‍िकी बाजार के साथ भारतीय बाजार पर भी देखा गया. गुरुवार सुबह कारोबार की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ खुले. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स गुरुवार सुबह 382.94 अंक टूटकर 59,073.84 के स्‍तर पर खुला. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के न‍िफ्टी में भी शुरुआती ग‍िरावट देखी गई.

फेड र‍िजर्व के फैसले से टूटा अमेर‍िकी बाजार

दूसरी तरफ अमेर‍िकी फेडरल र‍िजर्व की तरफ से लगातार तीसरी बार ब्याज दर में इजाफा क‍िया गया. फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दर में 0.75% फीसदी की बढ़ोतरी की. ब्याज दर बढ़कर 3-3.2 प्रत‍िशत पर पहुंच गई.

फेड की तरफ से म‍िले झटके से अमेरिकी बाजार निचले स्तर पर बंद हुआ. डाओ जोंस 522 अंक गिरकर 30184 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक 205 अंक टूटकर 11,220 के स्तर पर पहुंच गया. एसजीएक्स निफ्टी 130 प्‍वाइंट गिरकर 17,600 के नीचे फिसल गया.

गिरकर बंद हुए सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी

इससे पहले बुधवार को स्थानीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 262.96 अंक टूटकर 59,456.78 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,718.35 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे अधिक 3.19 प्रतिशत टूट गया.