Twitter Blue Tick के लिए 8 डॉलर वाली स्कीम इन देशों में हुई शुरू, मस्क ने किया ऐलान
Twitter को लेकर नए मालिक एलन मस्क के ब्लू टिक वाले मेगा प्लान की शुरुआत हो चुकी है. फिलहाल इसे 5 देशों में शुरू किया गया है, जिसमें अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन शामिल है. फिलहाल ये प्लान IOS यूजर्स के लिए ही शुरू किया गया है.

टेस्ला के CEO और Twitter के नए मालिक एलन मस्क के 8 डॉलर वाले प्लान की शुरुआत हो चुकी है. फिलहाल ये प्लान IOS यूजर्स के लिए ही शुरू किया गया है. स्कीम की शुरूआत अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के लोगों को लिए की गई है.
मस्क ने Twitter पर Blue Tick की कीमत 8 डॉलर (करीब 661 रुपये) प्रति महीने रखी है. हालांकि, देशों के हिसाब 8 डॉलर की ये फीस अलग-अलग हो सकती है. बता दें कि Twitter पर Blue Tick चार्ज को लेकर एलॉन मस्क कई ट्वीट्स कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट्स की सीरीज के जरिए साफ कर दिया है कि कोई भी पेमेंट कर ब्लू टिक ले सकता है. हालांकि, ब्लू टिक यूजर्स को कई बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे. इनमें से एक बेनिफिट ये है कि उन्हें ऐड कम देखने को मिलेंगे.
भारत में Twitter Blue सब्सक्रिप्शन की कीमत कितनी होगी फिलहाल साफ नहीं है. आम तौर पर दूसरे सब्सक्रिप्शन सर्विस अमेरिका में महंगे होते हैं, लेकिन भारत में उनकी कीमत कम होती हैं. उदाहरण के तौर पर Netflix की सबस्क्रिप्शन सर्विस सबसे सस्ती है.
दिलचस्प ये है कि Twitter के ओनर Elon Musk ने खुद ट्वीट करके Twitter Blue सब्सक्रिप्शन की प्राइसिंग का ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत लोगों को क्या फायदे मिलेंगे.
Twitter has begun rolling out $8/month subscription service 'Twitter Blue' on iOS with the latest update. pic.twitter.com/LjD4DEM94T
— ANI (@ANI) November 5, 2022
Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के तहत ये फीचर्स मिलेंगे
> रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी. Elon Musk के मुताबिक इस फीचर की वजह से स्पैम और स्कैम पर लगाम कसी जा सकेगी.
> ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स अब लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे.
> ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे.
> मस्क ने ये भी कहा है कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो Twitter Blue सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं.
Twitter से रेवेन्यू जेनेरेट करने के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के बाद भी मस्क रूकेंगे नहीं. क्योंकि उन्होंने ट्विटर खरीदने में काफी पैसा लगाया है. ऐसे में वो चाहेंगे कि ट्विटर से वो पैसे कमाएं. चूंकि काफी समय से ट्विटर ज्यादा फायदे में नहीं था, इसलिए अब वो नए नए फैसले लेकर पैसे कमाने की कोशिश करेंगे.