Movie prime

Bank Holiday In December 2022: दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे Bank, जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम

Bank Holiday In December 2022: आरबीआई ने दिसंबर महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. विभिन्न राज्यों और शहरों के हिसाब से छुट्टियां बैंकों में अलग अलग दिन अवकाश होते हैं, जो वहां होने वाले त्योहारों या अन्य आयोजनों पर निर्भर करते हैं.
 
Bank Holiday In December

नवंबर का महीना खत्म होने में महज 6 दिन का समय बचा है और दिसंबर यानी साल के आखिरी महीने की शुरुआत होने वाली है. नए साल (New Year) के जश्न, क्रिसमस (Christmas 2022) के अलावा और भी कई मौकों पर दिसंबर में Bank बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो उसे इसी महीने निपटा लें, क्योंकि अगले महीने कुल 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 

हॉलिडे लिस्ट चेक करके घर से निकलें
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी दिसंबर 2022 की बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार की छुट्टियों को मिलाकर महीने के करीब आधे दिनों में बैंकों में काम-काज नहीं होगा. ऐसे में ये लिस्ट चेक करके घर से निकलना आपके लिए बेहद जरूरी है. कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और वहीं ताला लटका मिले. 

इन तारीखों पर बैंकों में अवकाश 
आरबीआई (RBI) ने दिसंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे कैलेंडर को देखें तो अलग-अलग राज्यों और शहरों में दिसंबर में 3, 12, 19, 24, 26, 29, 30, 31 तारीख को बैंकों में छुट्टी रहेगी, जबकि 4, 10, 11, 24, 25, दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश है. यहां बता दें इस बार क्रिसमस की छुट्टी यानी 25 दिसंबर भी रविवार के दिन ही है. 

Bank Holiday राज्यों में अलग-अलग 
गौरतलब है कि बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी. 

बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

तारीख कारण स्थान
3 दिसंबर सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व         पणजी (गोआ)
4 दिसंबर रविवार             साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
10 दिसंबर दूसरा शनिवार             साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
11 दिसंबर रविवार             साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
12 दिसंबर पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा         शिलांग
18 दिसंबर रविवार             साप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)
19 दिसंबर गोआ लिब्रेशन डे         पणजी (गोआ)
24 दिसंबर क्रिसमस पर्व             शिलांग
25 दिसंबर रविवार/क्रिसमस पर्व         अवकाश (सभी जगह)
26 दिसंबर क्रिसमस सेलिब्रेशन/लोसूंग/नामसूंग     एजावल, गंगटोक, शिलांग
29 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस     चंडीगढ़
30 दिसंबर यू कियांग नांगबाह         शिलांग
31 दिसंबर न्यू ईयर ईव             एजावल