Movie prime

भिवानी डिपो को मिली नए लुक वाली हरियाणा रोडवेज बसें, अब GPS और म्यूजिक सिस्टम का आनंद ले पाएंगे यात्री

 
भिवानी डिपो को मिली नए लुक वाली हरियाणा रोडवेज बसें, अब GPS और म्यूजिक सिस्टम का आनंद ले पाएंगे यात्री

हरियाणा के भिवानी जिले में नई लुक की 3 बसें पहुंच गई है. बता दें कि यह बसें सामान्य आकार की बसों से बड़ी है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले बसों में 52 सीटें थी, अब 59 सीटें होंगी. यात्रियों के बैठने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीटों को तैयार किया गया है. इन बसों की पासिंग होने के बाद यह उम्मीद है कि जल्द ही यह बसे रूटों पर चलने लगेंगी.

भिवानी पहुंची नए लुक वाली बसें

विभागीय स्तर पर इन नई बसों की शुरुआत लंबे रूटों से करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 800 नई बसों को शामिल किया जाएगा. जिस वजह से अब सभी जिलों को नई बसें मिलना शुरू हो गई है.

भिवानी जिले को कुल 30 बसें मिलने वाली है जिनमे सें 3 बसें पहुंच चुकी है. भिवानी डिपो के परिचालक सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज की नई बसें आना शुरू हो गई, बाकी बसें भी जल्द ही Roadways Department को मिल जाएंगी. HREC गुरुग्राम में अन्य बसों को तैयार किया जा रहा है, जैसे ही बस तैयार होती है, इन्हें तुरंत जिलों में रोडवेज विभाग को सौंप दिया जाएगा.

पिछले 2 सालों से किया जा रहा था इंतजार

नई बसों से चंडीगढ़ रूट के यात्रियों को काफी लाभ होगा, बता दें कि इन नई बसों को भिवानी- चंडीगढ़ रूट पर ही चलाया जाएगा. 2 दिन बाद तोशाम जिले को भी नई बसें मिलने वाली है.

भिवानी Roadways मे 175 बसों की व्यवस्था की जा सकती है, परंतु फिलहाल डिपो के पास केवल 70 बसें हैं. 30 नई बसें डिपो को मिलने वाली है, लेकिन इसका इंतजार पिछले 2 सालों से किया जा रहा है.

BS-4 मॉडल की बजाए BS-6 मॉडल

अब तीन नई बसों को डिपो में भेजा गया है. तीन बसों से सुविधा में कोई ज्यादा सुधार नहीं होगा, लेकिन Bhiwani से चंडीगढ़ रूट के यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा.

इस Route पर रोडवेज की परिवहन व्यवस्था बेहतर होने वाली है. परिवहन विभाग में जो नई बसें उपलब्ध करवाई गई है वह BS-4 मॉडल की बजाए BS-6 मॉडल है. बसों की लंबाई भी पहले के मुकाबले ज्यादा है.

GPS और म्यूजिक सिस्टम का आनंद ले पाएंगे यात्री

हरियाणा रोडवेज की इन नए लुक वाली बसों पर यात्री म्यूजिक सिस्टम का आनंद के पाएंगे. साथ ही सुरक्षा को देखते हुए जीपीएस सिस्टम भी इनस्टॉल किया गया है.