Movie prime

हरियाणा में फिर होगा परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन! आज से शुरूआत, ये ID ले जानी होगी साथ

 
HTET,  HTET 2022,  HTET Result,  Haryana TET Result,  bseh.org,  HTET 2022 Result,  Haryana School Education Board,  HTET,  HTET Provisional Answer Key 2022,  Haryana Teacher Eligibility Test,  Haryana Teacher Eligibility Test Result,  objection to questions,एचटीईटी, एचटीईटी 2022, एचटीईटी रिजल्ट, हरियाणा टीईटी रिजल्ट, bseh.org, एचटीईटी 2022 रिजल्ट, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, एचटेट, एचटीईटी प्राविजनल आंसर की 2022, हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट, प्रश्नों पर आपत्ति,Hindi News

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (HTET) 2022 को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब HTET रिजल्ट जारी होने से पहले परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक टेस्ट से गुजरना होगा। इसके लिए बोर्ड के द्वारा लिस्ट जारी कर दी गई है। IRIS बायोमेट्रिक टेस्ट की शुरुआत 16 दिसंबर से राज्यभर में होगी।

वेबसाइट पर अपलोड हुई लिस्ट

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने वैरिफिकेशन केंद्रों की सूची आधिकारिक वेबसाइट BSEH.ORG.IN पर जारी की है। यह घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और HTET एग्जाम जो लेवल-1 (PRT), लेवल-2 (TGT) और लेवल -3 (PGT) के लिए 4 और 5 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी।

ये डॉक्यूमेंट लेकर जाएं उम्मीदवार

HTET उम्मीदवार बायोमेट्रिक टेस्ट कराने के लिए TET प्रवेश पत्र और एक फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि) की एक कॉपी साथ लेकर जाएं। बोर्ड ने राज्य के सभी 22 जिलों में वेरिफिकेशन के लिए केंद्र बनाए हैं। यहां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

एग्जाम में आई थी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन दिक्कत

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2022 HTET में एग्जाम के दौरान बायोमेट्रिक और आई स्कैनर की गति धीमी गति के कारण काफी परेशानी हुई। इस कारण से कई परीक्षा केंद्रों पर केवल अंगूठे से ही हाजिरी लगाई गई थी। कई सेंटरों में बायोमेट्रिक मशीन में परेशानी आने के कारण परीक्षा के दौरान और शाम 5 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद उनकी अटेंडेंस ली गई।

परीक्षा के दौरान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, टेबलेट, इयरफोन, हिड्डन कैमरे, पेजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ कोई भी ज्वैलरी, पेन, पेंसिल, पर्स, बेल्ट, पानी की बोतल, किताब आदि सब के ले जाने पर संपूर्ण रूप से पाबंदी लगाई थी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के नजदीक सभी कोचिंग सेंटर, किताबों की दुकानें, स्टेशनरी शॉप और फोटो स्टेट की दुकानें तक बंद रहीं।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • परीक्षार्थी पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
  • होमपेज पर HTET 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें
  • अपने सब्जेक्ट के स्कोर की जांच करें और अपलोड करें