Movie prime

सीएम मनोहर लाल ने लॉंच की Chirayu Yojana, हरियाणा के लाखों परिवारों को मिलने वाला है लाभ

 
Haryana Chirayu Yojana

हरियाणा में आमजन के लिए कई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है। शिक्षा हो या स्वास्थ्य हर क्षेत्र में हरियाणा सरकार कई योजनाओं को शुरू कर चुकी है। आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ देने के लिए भी कई योजनाओं को लॉंच किया जा चुका है। बता दें कि हरियाणा में अब चिरायु योजना को लॉंच किया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए ही सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा में चिरायु योजना को शुरू किया है। बताया जा रहा है कि इस योजना से प्रदेश के 28 लाख परिवारों को लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी खास बातें

सीएम मनोहर ने लॉंच कि चिरायु योजना

हरियाणा के नागरिकों को प्रदेश सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है। सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम के मानेसर में चिरायु योजना को लॉंच किया है। जानकारी के अनुसार अब योजना के विस्तार के बाद 28 लाख परिवारों को 5 लाख तक की निशुल्क इलाज सुविधा मिलने जा रही है। इसके लिए सीएम ने लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किए हैं। आयुष्मान योजना का लाभ अब तक सिर्फ 9.5 लाख लोगो को ही मिल पा रहा था लेकिन अब इस योजना के बाद 28 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है।

सरकारी और निजी अस्पतालों में करा सकते हैं इलाज

बताया जा रहा है कि 1.80 लाख से कम आय वाले परिवार इस योजना के तहत शामिल किए गए हैं। ये परिवार 5 लाख तक कि निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। वहीं गोल्ड कार्ड के जरिये प्रदेश के लोग 715 सरकारी और 575 निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करा सकते हैं। इस योजना में 1500 से ज्यादा बीमारियों को कवर किया गया है। इससे आमजन को काफी लाभ मिलने वाला है।