Movie prime

सीएम मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान! Haryana Police में अगले महीने होगी ढाई हजार पदों पर भर्ती

 
Good Governance Day Haryana Haryana CM Manohar Lal Haryana Awarded Officers List Haryana Bureaucracy News Haryana Secretariat News Haryana Hindi News Haryana Panchkula News Haryana News

पंचकूला:- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर जिले में सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुशासन दिवस पिछले 8 वर्षों से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल ने कई घोषणाएं करते हुए कहा कि राज्य में अब तक केवल 3 पुलिस कमिश्नरेट हैं और अब सोनीपत जिले में एक और चौथा पुलिस कमिश्नरेट बनाया जाएगा.

25 दिसंबर को मनाया गया सुशासन दिवस 

इसके अलावा CM ने घोषणा करते हुए कहा हरियाणा में पुलिस विभाग के 2500 पदों के लिए January 2023 से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 1.80 लाख वार्षिक आय वाले परिवारों के BPL राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा 29 लाख परिवारों को चिरायु योजना के तहत हेल्थ इंश्योरेंस के अंतर्गत कवर किया गया. वही कार्यक्रम के दौरान CM ने लोगों को क्रिसमस की बधाइयां दी.

जन शिकायतों के निपटान के लिए CM विंडो की स्थापना

CM ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में हुए सर्वे के अंतर्गत 800 अनियमित कालोनियां मिली है, सरकार ने इन कालोनियों को विकसित करने के लिए संकल्प लिया है. वहीं CM ने 177 कालोनियों को चिह्नित कर रेगुलर होने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों की जन समस्याओं को सुनने के लिए उनके द्वारा अलग से CM विंडो की स्थापना की गई है. जिसमें लगभग 12 लाख के करीब शिकायतें आ चुकी है, और जिनका निवारण भी किया जा चुका है.

विभिन्न कर्मचारियों को दिया गया स्टेट लेवल अवॉर्ड  

CM ने कहा कि राजस्व विभाग में टेक्निकल डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह सहित 4 कर्मचारियों, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग में Chief कंट्रोलर ऑफ फाइनेंस B.B गुप्ता सहित 7, शिक्षा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर विवेक कालिया 5 कर्मचारियों और पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर सहित कुल 14 और विश्वकर्मा Skill यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर राज नेहरू सहित 7 कर्मचारियों को State Level का अवार्ड दिया गया है.

BPL परिवारों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड  

वहीं सरकार द्वारा कई विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं को डिजिटल बनाने पर उनको स्टेट फ्लैगशिप स्कीम Awards दिया गया. इसमें राजस्व विभाग के सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर रितेश, skill डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग विभाग में 7 सदस्य शामिल होंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान Card बनाई जा रहे हैं. जिसके तहत सरकार मरीज के इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करती है.