Movie prime

Charkhi Dadri News: पेट्रो उत्पाद डीलरशिप में 15 लाख की धोखाधड़ी, तीन मामले दर्ज

अनिल कुमार की ढाणी गेट ओवरब्रिज के नीचे वाहन ग्रीस की दुकान है। भारत पेट्रो कैम के प्रतिनिधियों ने उनसे संपर्क किया और उनसे कंपनी की हरियाणा की डीलरशिप दिलाने के लिए कहा। आरोपी ने गोदाम के किराए और एक कर्मचारी के वेतन के रूप में 50 रुपये प्रति माह देने की भी पेशकश की।
 
Charkhi dadri, cheating, dealership of petro products, sp office, Charkhi Dadri News in Hindi, Latest Charkhi Dadri News in Hindi, Charkhi Dadri Hindi Samachar

चरखी दादरी में पेट्रो प्रोडेक्ट्स की डीलरशिप दिलाने का झांसा देकर एक व्यापारी से 15 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी की राशि  अक्तूबर 2011 में आरटीजीएस और नकद के रूप में ली गई। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उसे न तो माल सप्लाई किया और न ही वादे अनुसार गोदाम व कर्मचारी का खर्च दिया। गत अगस्त में उसने एसपी कार्यालय में शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

एसपी कार्यालय में सौंपी शिकायत में अनिल कुमार ने बताया कि ढाणी फाटक ओवरब्रिज के नीचे उनकी दुकान है, जहां वो वाहनों की ग्रीस का कारोबार करता है। गत साल भारत पेट्रो कैम के नुमाइंदे उनके पास आए थे। उन्होंने उसे बताया कि उनकी कंपनी का भारत पेट्रोलियम से टाइअप है और वो उसे हरियाणा की डीलरशिप दिला देंगे। इसके अलावा उन्होंने गोदाम का किराया और एक कर्मचारी के वेतन के रूप में हर माह 50 रुपये देने की भी बात कही। 

अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने इस काम के लिए उससे 25 लाख रुपये मांगे थे,लेकिन उनका 15 लाख में सौदा तय हो गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि अक्तूबर 2021 में उसने 11 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिये और चार लाख रुपये नकद आरोपियों को दिए थे। इसके अलावा उसने एक साल के कांट्रेक्ट पर गोदाम भी ले लिया, जिसका किराया भी उसने वहन किया।

अनिल कुमार का आरोप है कि करीब छह माह गुजर जाने के बाद भी आरोपियों ने उसके गोदाम में न तो माल भेजा और न ही करार अनुसार प्रतिमाह 50 हजार रुपये का खर्च उसे दिया। उसने कई दफा उनसे फोन पर संपर्क किया, लेकिन आरोपी उसे टरकाते रहे।

फरवरी में दिया कंपनी का लेटर हेड
शिकायतकर्ता अनिल ने बताया कि सामान न भेजने पर वो लगातार आरोपियों से फोन के जरिये संपर्क में रहा। इसके बाद एक फरवरी 2022 को उन्होंने भारत पेट्रो कैम के लेटर हेड उसे भेजा। इस पर 90 से 120 दिन के अंदर उसका हिसाब क्लीयर करने की बात कही गई थी, लेकिन उन्होंने यह वादा भी नहीं निभाया।

स्पेशल स्टाफ से कराई एसपी ने जांच
ठगी से संबंधी शिकायत गत 26 अगस्त को एसपी दीपक गहलावत के पास पहुंची थी। इसके बाद उन्होंने जांच के लिए यह शिकायत स्पेशल स्टाफ को दे दी। एसआई शमशेर सिंह ने इस मामले की जांच की तो शिकायकर्ता के आरोप सही पाए गए। स्पेशल स्टाफ की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी जाकिर हुसैन, राजेश सैनी और रंजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।