Movie prime

सिरसा में चेयरमैन के चुनाव की तिथि घोषित, इस तारीख को मिलेगा नया चेयरमैन

Chairman Chunav जिला निर्वाचन कार्यालय सिरसा की ओर से सिरसा के सात ब्लॉकों तथा जिला परिषद के चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन के लिए चुनावी तिथि घोषित कर दी गई है।

 
Chairman Chunav 2022

जिला निर्वाचन कार्यालय सिरसा की ओर से सिरसा के सात ब्लॉकों तथा जिला परिषद के चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन के लिए चुनावी तिथि घोषित कर दी गई है। जिसके तहत 23 दिसंबर 2022 को सिरसा जिला परिषद का नया चेयरमैन चुने जाने के लिए बैठक होगी। अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है

जिला परिषद की बैठक में चेयरमैन के साथ ही वाइस चेयरमैन का भी चुनाव होगा। सिरसा में जिला परिषद की 24 सीटें है, जिसमें इनेलो ने सर्वाधिक 10 सीटों पर जीत हासिल की। पहली बार जिला परिषद का चुनाव लडऩे वाली आम आदमी पार्टी ने रिकार्ड 6 सीटों पर जीत हासिल की। इनेलो की ओर से जिला परिषद सिरसा की चेयरमैनी का दावा किया गया है। वर्णनीय है कि ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय चौटाला के पुत्र कर्ण चौटाला ने भी जिला परिषद के चुनाव में विजय हासिल की थी। वे चेयरमैनी के प्रबल दावेदार है।

पंचायत समिति के चुने जाएंगे चेयरमैन व वाइस चेयरमैन
पंचायत समिति के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए ब्लॉक अनुसार दिन तय किए गए है। जिसके तहत बडागुढ़ा व चौपटा ब्लॉक समिति के चुनाव 23 दिसंबर को, ओढां, रानियां व सिरसा ब्लॉक समिति के चुनाव 26 दिसंबर को तथा डबवाली व ऐलनाबाद ब्लॉक समिति के चुनाव 27 दिसंबर को होंगे।

आपको सूचित किया जाता है कि राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा जारी

निर्देशानुसार हरियाणा पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद्, सिरसा तथा जिला सिरसा के 7 खण्डो नामतः महागुडा बगाली,

ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा औदां रानिया तथा सिरसा की पंचायत समितियों के नवनिर्वाचित सदस्यों का चुनाव घोषित हो चुका है या

30-11-2022 को अधिसूचना जारी हो चुकी है। हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के उप-नियम 76 व 77 के अनुसार जिला

परिषद् पंचायत समिति के प्रधान / उप-प्रधान का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा पंचकूला (प्रति संलग्न) के अनुसार दिनांक

22-12-2022 से 28-12-2022 तक करवाए जाने हैं। इस जिला के जिला परिषद व पंचायत समितियों के प्रधान / उप-प्रधान का चुनाव