ऐलनाबाद: कई गांवों में कप्तान मीनू बेनिवाल के कार्यक्रम, मल्लेका गुरूघर में दिए 11 लाख रुपए
सिरसा। ऐलनाबाद हलके के कई गांवों में आज समाजसेवी कप्तान मीनू बेनिवाल ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। कप्तान मीनू बेनिवाल ने मल्लेकां गांव के गुरुद्वारा गुरुघर में 11 लाख रुपए की सहयोग राशि दी।
आज कप्तान मीनू बेनिवाल ने नाथूसरी कलां, रंधावा में निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके बाद रूपावास गांव में ओम प्रकाश जेवलिया और हरि सिंह भिड़ासरा के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे।
इसके बाद रूपावास राधा स्वामी जी आश्रम में नवनिर्मित शेड का निरीक्षण किया और आश्रम में लंगर लिया।
कप्तान मीनू बेनिवाल ने नेठराना गांव में नवनिर्मित ईंट भट्टे के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद मल्लेकां गांव में गुरुद्वारा गुरुघर में माथा टेकने के लिए पहुंचे।
इस दौरान कप्तान मीनू बेनिवाल ने 11 लाख रुपए की सहयोग राशि भी गुरुघर में भेंट की। वहीं गांव में युवाओं की पढ़ाई के लिए तैयार हो रही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर उनके साथ नंद लाल, सुभाष, सतबीर सिंह, राजा राम, विनोद बिश्नोई, रुघबीर सरपंच गुसाईयाना, मांगे राम पुनिया, सूरजभान, सुभाष हुड्डा, मुकेश गुर्जर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।