Movie prime

ऐलनाबाद: कई गांवों में कप्तान मीनू बेनिवाल के कार्यक्रम, मल्लेका गुरूघर में दिए 11 लाख रुपए

 
कप्तान मीनू बेनिवाल

सिरसा। ऐलनाबाद हलके के कई गांवों में आज समाजसेवी कप्तान मीनू बेनिवाल ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। कप्तान मीनू बेनिवाल ने मल्लेकां गांव के गुरुद्वारा गुरुघर में 11 लाख रुपए की सहयोग राशि दी।

kaptaan

आज कप्तान मीनू बेनिवाल ने नाथूसरी कलां, रंधावा में निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके बाद रूपावास गांव में ओम प्रकाश जेवलिया और हरि सिंह भिड़ासरा के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। 

kaptaan

इसके बाद रूपावास राधा स्वामी जी आश्रम में नवनिर्मित शेड का निरीक्षण किया और आश्रम में लंगर लिया।

kaptaan

कप्तान मीनू बेनिवाल ने नेठराना गांव में नवनिर्मित ईंट भट्टे के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद मल्लेकां गांव में गुरुद्वारा गुरुघर में माथा टेकने के लिए पहुंचे।

kaptaan

इस दौरान कप्तान मीनू बेनिवाल ने 11 लाख रुपए की सहयोग राशि भी गुरुघर में भेंट की। वहीं गांव में युवाओं की पढ़ाई के लिए तैयार हो रही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया।

kaptaan

इस मौके पर उनके साथ नंद लाल, सुभाष, सतबीर सिंह, राजा राम, विनोद बिश्नोई, रुघबीर सरपंच गुसाईयाना, मांगे राम पुनिया, सूरजभान, सुभाष हुड्डा, मुकेश गुर्जर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।