शामली से अंबाला तक बनाया जा रहा एक्सप्रेस वे, करनाल के 4 गांवों से गुजरने वाला है ये हाइवे

Delhi: उत्तरप्रदेश के शामली से हरियाणा के अंबाला तक कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड हाइवे का निर्माण किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस वे 121 किमी लंबा और सिक्स लेन का बताया जा रहा है जिसके निर्माण को लेकर तेजी से काम चल रहा है। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के लिए उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा को कनेक्टिविटी मिलने वाली है।
इन तीनों राज्यों को बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ही इस हाइवे का निर्माण किया जा रहा है। करनाल के भी कई गांवों से होकर ये एक्सप्रेस वे गुजरने वाला है। करोड़ों के खर्च से ही इस एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
शामली से अंबाला तक बनाया जा रहा है एक्सप्रेस वे
शामली से अंबाला तक 121 किमी लंबे एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण का काम तीन कंपनियों को सौंपा जा चुका है और कंपनियों ने भी इस एक्सप्रेस वे के निर्माण का काम भी शुरू कर दिया है। ये एक्सप्रेस वे शामली सहारनपुर से होता हुआ करनाल और कुरुक्षेत्र के रास्ते अंबाला से जुड़ने वाला है। करनाल के चार गांव खुखनी, हंसुमाजरा, चंद्राव और कलरी जागीर से ये एक्सप्रेस वे गुजरने वाला है। करनाल और कुरुक्षेत्र को भी इस एक्सप्रेस वे से काफी लाभ मिलने वाला है।
करोड़ों के खर्च से हो रहा है एक्सप्रेस वे का निर्माण
इस एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 4600 करोड़ का खर्च आ रहा है जिसमें 3200 करोड़ रूपये सिविल वर्क और भूमि अधिग्रहण के लिए 1400 करोड़ रूपये खर्च होने वाले हैं। कई जगहों से वृक्षों की कटाई भी होने वाली है जिसे चिन्हित कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि अब हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के रास्ते वेस्ट यूपी आना जाना आसान होने वाला है। इस एक्सप्रेस वे को भी अलग अलग एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाने वाला है।