Movie prime

फ़रीदाबाद को मिली 2500 करोड़ की सौगात, फ़रीदाबाद को नोएडा से मिलेगी कनेक्टिविटी

 
Haryana, CM Manohar lal, gift, faridabad, people, direct road, noida to gurugram, drinking water, Scheme, two scheme, political news, development news, faridabad news, haryana news, latets news, politics news, delhi news, haryana news

Delhi: हरियाणा में विकास योजनाओं का काम किया जा रहा है। हरियाणा के अलग अलग शहरों को नई योजनाओं की सौगात मिल रही है। वहीं अब फ़रीदाबाद को लेकर भी कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी फ़रीदाबाद से नोएडा को कनेक्टिविटी देने के लिए बड़ा एलान किया है।

बताया जा रहा है कि अब फ़रीदाबाद से नोएडा तक सीधी सड़क बनाई जाने वाली है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि अब फ़रीदाबाद में 2500 करोड़ के काम भी किए जाने वाले हैं। ईस्टर्न और वेस्टर्न फ़रीदाबाद को भी जोड़े जाने की खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें

फ़रीदाबाद से नोएडा को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

फ़रीदाबाद से नोएडा के बीच सड़क बनाने का काम किया जा रहा है जिससे आमजन को भी काफी लाभ मिलने वाला है। हाल ही में सीएम ने फ़रीदाबाद का दौरा किया था इस दौरान सीएम ने फ़रीदाबाद में कई योजनाओं का उदघाटन भी किया है। सीएम ने एफ़एमडीए की दो जल आपूर्ति योजनाओं का उदघाटन किया है। वहीं अंखिर चौक से दिल्ली सीमा तक सड़क की मरम्मत के काम का भी शिलान्यास किया जा चुका है। दशहरा मैदान का भी विकास कार्य किया जाने वाला है। अंखिर से दिल्ली सीमा तक सड़क की मरम्मत करने में 24.70 करोड़ रूपये का खर्च आने वाला है।

फ़रीदाबाद में किए जाएंगे 2500 करोड़ के काम

हरियाणा के फ़रीदाबाद के दौरे के दौरान सीएम ने कहा है कि फ़रीदाबाद का लगातार विस्तार किया जा रहा है। सीएम के मुताबिक विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए ही एफ़एमडीए का गठन भी किया गया है। वहीं सीएम ने ये भी कहा है कि फ़रीदाबाद में 2500 करोड़ के काम करने का लक्ष्य भी तय किया गया है। जल्द ही फ़रीदाबाद को नई पहचान भी मिलने वाली है।