Movie prime

Free Ration Scheme in Haryana: हरियाणा में सरकारी डिपो पर 5 महीने तक दिया जाएगा बाजरा, CM मनोहर लाल ने दी जानकारी

 
ration

चंडीगढ़ :- आज के आधुनिक युग में लोगों को बेहतर खानपान न मिल पाने के कारण बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है अच्छा खान-पान होना. इसके अलावा कुछ ऐसे गरीब परिवार भी हैं जिनको उचित समय पर खाना ही नहीं मिल पाता. इसलिए सरकार राशन Card के माध्यम से गरीब परिवारों को प्रत्येक महीने राशन मुहैया करवाती है. PM नरेंद्र मोदी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है.

रसायनयुक्त खाना एक तरह से स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ 

हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान CM मनोहर लाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 का उद्देश्य भारत में प्राचीन आहार को बढ़ावा देना है, और यही आहार एक तरह से लोगों के लिए औषधि की तरह कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि देश में खाद्यान्न को बढ़ाने के लिए हरित क्रांति का नारा दिया गया था. हमने आज रसायनों के प्रयोग से खाद्यान्न को तो बढ़ावा दिया है, परंतु अंधाधुंध रसायनों का प्रयोग कर हम अपने साथ- साथ दूसरों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं. रसायनयुक्त भोजन लोगों के लिए जहर के समान हैं.

अगले 5 महीने दिया जाएगा Depot में बाजरा  

इसके अलावा CM ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत BPL परिवारों को 3 महीने बाजरा दिया जाता था परंतु अबकी बार 5 महीने ग्राहकों को बाजरा मुहैया करवाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों और अन्य सभी संस्थाओं में जहां पर सामूहिक भोजन वितरित किया जाता है, वहां पर भी मोटे अनाजों को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत कृषि मंत्री JP दलाल की भी सराहना की है.

सत्र के बाद दोपहर में खिलाया गया मिलेट खाना 

CM ने कहा कि कृषि मंत्री की कोशिशों की वजह से आज सत्र के दौरान दोपहर में मिलेट खाना बाजरे की रोटी, शकरकंदी, खीर, हरि कंगनी, स्वांक मूंग खिचड़ी, कोदरा मटर पुलाव, कोदरा पत्ता गोभी, मूली, मेथी आदि व्यंजन परोसे गए. जिसकी CM ने प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के Vision को साकार करने के लिए ‘मूल अनाज आहार से आरोग्य’ कार्यक्रम चलाया गया है.