Movie prime

Good News! करोड़ों की लागत से नारनौल से चरखी दादरी तक बनेगा फोरलेन रोड, इन लोगों को मिलेगा ज्यादा लाभ

 
Narnaul to Charkhi Dadri

Narnaul Breaking News :- लगभग डेढ़ दशक से लंबे-चौड़े गड्ढों युक्त सड़क नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी मार्ग से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है।अब इस सड़क का निर्माण शुरू हो चुका है।चुनावों में बड़ा मुद्दा बनती रही इस सड़क को हरियाणा स्टेट रोड एवं ब्रिज डवलपमेंट कॉरपोरेशन रेवाड़ी बनवा रही है, जिसका टैंडर मैसर्स आरके जैन इंफ्रास्ट्रेक्चर प्रा।लिमिटेड को दिया गया है।300 करोड़ से ज्यादा का अनुमानित बजट रखकर निर्माण होने वाली इस मुख्य सड़क को दो साल में पूरा में करने का Target निर्धारित किया गया है.

मुख्य सड़कों में से एक मार्ग
नारनौल-महेंद्रगढ़-दादरी मार्ग जिले की मुख्य सड़कों में से एक रहा है तथा यह मार्ग राजस्थान के जयपुर की तरफ से रोहतक चंडीगढ़- पंजाब आने वाले भारी वाहनों ट्रकों के लिए प्रमुख मार्ग रहा है।भारी वाहनों की बड़ी संख्या में आने जाने के कारण यह सड़क करीब डेढ़ दशक पहले ही टूट गई तथा जब प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पहला शासनकाल था, तब इस सड़क के निर्माण की भरपूर मांग की गई थी।बाद में उन्होंने इस सड़क को कोटपूतली की तरफ रायमलिकपुर से भिवानी के खरक तक Fourlane बनाने की घोषणा करने के साथ ही एक कंपनी को टैंडर भी दिया , लेकिन मामला कभी विभाग की NOC तो कभी अन्य मामलों में उलझा और सड़क तैयार नहीं हो सका.

शुरू हो चुका है निर्माण 
यह सड़क वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में बड़ा मुद्दा बनी और तत्कालीन CPS राव दानसिंह तब महेंद्रगढ़ विधानसभा से चुनाव तक हार गए थे, लेकिन इसके बाद प्रदेश में बनी भाजपा सरकार भी इस सड़क का निर्माण नहीं कर पाई।कोरोना काल में जब देश की राजधानी दिल्ली की सड़कें कई महीनों से किसान आंदोलन के कारण जाम थी, तब प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने नारनौल के ITI मैदान में 20 दिसंबर 2020 में जल अधिकार रैली की थी, तब उनके सामने इस सड़क का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया, लेकिन इसके बाद भी पूरे दो साल निकल गए। मगर अंततः लोगों की मांग सुनी गई है और प्रदेश सरकार ने इसका निर्माण शुरू करवा दिया है.

नारनौल दादरी मार्ग नेशनल हाईवे से है दूर
जिले की अधिकतर सड़कें अब नेशनल हाईवे से जुड़ चुकी हैं।चाहे वह दिल्ली-नारनौल हो या फिर नारनौल- कोटपूतली मार्ग हो, लेकिन नारनौल- दादरी मार्ग नेशनल हाईवे (National Highway) से दूर है।अन्यथा यह भी सिक्स लेन मार्ग होता।इसे इलाके के सांसदों से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कमजोरी कही जा सकती है, क्योंकि यही मार्ग है, जो सिक्स लेन नहीं है।सांसद चौ।धर्मबीर सिंह इस पर एक कार्यक्रम में अफसोस भी दिखा चुके है.

55 किलोमीटर में बनेगी सड़क
नारनौल की मांदी नदी से दादरी बाईपास तक इसकी दूरी लगभग 55 किलोमीटर है।सड़क की चौड़ाई 26 मीटर होगी, जबकि डिवाईडर की चौड़ाई कहीं 5 मीटर तो कहीं एक मीटर होगी।Company द्वारा पालड़ी नहर के पास से सड़क के Sides में खुदाई एवं Leveling का काम भी आरम्भ किया गया है.