Movie prime

Good news! नए साल पर जींद डिपो को मिलेंगी 5 नई बसें, यात्रियों को मिलेगी बेहतर परिवहन सुविधा

 
haryana news, haryana jind depot, haryana roadways news, jind news, हरियाणा समाचार, हरियाणा जींद डिपो, हरियाणा रोडवेज समाचार, जींद समाचार

जींद :- पिछले काफी समय से Jind बस डिपो पर कई रूटों की बसे बंद पड़ी थी. बसों के बंद होने से प्रदेश में कई इंटरस्टेट रूट भी बंद पड़े हैं. जिस वजह से यात्रियों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों को समय पर बसे नहीं मिल पा रही है. जिस कारण वे अपने गंतव्य स्थान पर Late पहुंच रहे है. यात्रियों को हो रही परेशानियों  को देखते हुए जल्द ही Jind डिपो को 5 नई बसें मिलने जा रही हैं.

2 वर्षों में 50 से अधिक बसें हुई कंडम 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Jind रोडवेज डिपो पर पिछले 2 वर्षों में 50 से ज्यादा बसें कंडम हो चुकी है. जिस वजह से Jind से लेकर सोनीपत, असंध, नरवाना, करनाल, Hisar, रोहतक रूट पर जाने वाले यात्रियों को समय पर बसे नहीं मिल पा रही. पिछले वर्ष 2022 में सरकार ने Roadways बेड़े में 800 नई बसें शामिल करने का ऐलान किया था. परंतु अभी तक यह बसें Roadways को नहीं मिल पाई है. बसों की कमी के बाद भी Roadways प्रबंधन लोगों को जैसे- तैसे सेवाएं प्रदान कर रहा है.

10 जनवरी से पहले मिलेंगी 5 नई बसें  

एक लंबे समय के बाद अब Jind Depot को Roadways की 5 नई बसें मिलने जा रही हैं, इन बसों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है फिलहाल इन पर Paint करने का कार्य किया जा रहा है. Jind जिले में बसों की संख्या काफी कम है. वही जींद Depot, नरवाना सब डिपो और सफीदों Depot में 145 बसें ऑनरूट है, जबकि 37 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल है. फिलहाल डिपो में 100 से भी कम बसें बची हुई हैं. हालांकि 35 नई बसें जींद डिपो को मिलनी है, इनमें से 5 Bus तो अभी मिलेंगी जबकि अन्य 23 बसे वर्ष 2023 में मिलने की उम्मीद है.

पिछले 2 वर्षों से डिपो को नहीं मिली कोई नई Bus 

जींद डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 January 2023 से पहले डिपो को 5 नई बसें मिल जाएंगी. बसों की कमी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी छात्र- छात्राओं को झेलनी पड़ रही है. वर्ष 2018 में Depot को 30 नई बसें मिली थी. इसके बाद छात्राओं के लिए विशेष 5 Pink बसें वर्ष 2020 में चलाई गई थी. इसके बाद से Depot में कोई नई बस नहीं आई है. जबकि 2 वर्षो के अंदर 50 बसें कंडम हो चुकी है.