Movie prime

Good News! अब गुरुग्राम से दौसा का सफर महज ढाई घंटे में होगा पूरा, इस दिन से शुरू होगा मार्ग

 
urgaon-general,Gurugram News, Dausa part from Gurugram, Gurugram Roadways,Haryana news   hindi news

गुरूग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम से दौसा सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि जल्द ही अब दौसा तक का सफर यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा. बता दें कि गुरुग्राम के अलीपुर गांव से राजस्थान के दौसा तक गुरुग्राम-दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का सेक्शन पूरी तरह तैयार है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सोहना कार्यालय ने मुख्यालय से इसे शुरू करने की अनुमति मांगी है. अनुमति मिलते ही वाहन चलने लगेंगे.

Express Way

पूरे सेक्शन पर सुरक्षा के इंतजाम भी पूरे कर लिए गए हैं. इसके शुरू होते ही लोग गुरुग्राम से दौसा का सफर महज दो से ढाई घंटे में कर सकेंगे. वर्तमान में इसमें चार से पांच घंटे लगते हैं. निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा कर लिया गया. 30 दिसंबर तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य था.

1380 किलोमीटर लंबे हाईवे का निर्माण

1380 किलोमीटर लंबे दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण देश की वित्तीय राजधानी मुंबई से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ- साथ कई राज्यों के प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी में सुधार के उद्देश्य से किया जा रहा है. 95 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत गुरुग्राम में सोहना के पास अलीपुर गांव से हो रही है. परियोजना को 40 से अधिक भागों में बांटा गया है.

राजस्थान में अलीपुर से लेकर दौसा तक इसे सात भागों में बांटा गया है. अलीपुर से दौसा की लंबाई लगभग 220 किलोमीटर से अधिक है. फिरोजपुर झिरका से दौसा तक का मार्ग दो माह पहले बनकर तैयार हुआ था. अलीपुर से फिराजपुर झिरका तक रूट तैयार करने का टारगेट 30 दिसंबर तय किया गया था लेकिन इसे 10 दिन पहले ही तैयार कर लिया गया.

8 लेन का बन रहा एक्सप्रेस-वे

एक्सप्रेस-वे को अभी आठ लेन का बनाया जा रहा है. चौड़ाई को और बढ़ाकर 12 लेन करने के लिए 21 मीटर की मीडियन का निर्माण किया जा रहा है. अभी दिल्ली से मुंबई का सफर करने में 24 घंटे लगते हैं. प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद केवल 12 घंटे लगेंगे. दिल्ली और मुंबई से अलवर, दौसा, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत सहित कई शहरों से कनेक्टिविटी बेहतर की जाएगी.

हिलालपुर में टोल प्लाजा तैयार

अलीपुर से 12 किलोमीटर दूर नूंह जिले के हिलालपुर गांव में एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूला जाएगा. एक किलोमीटर के अंतराल पर कैमरे लगाए गए हैं. एक्सप्रेस-वे पर 120 किमी की औसत रफ्तार से वाहन दौड़ेंगे.

अनुमति मिलते ही होगी शुरूआत

एनएचएआई (सोहना) के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने कहा है कि गुरुग्राम से दौसा तक का सेक्शन तैयार है. शुरू करने के लिए दो दिन पहले अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलते ही शुरू कर दिया जाएगा. चालू होने के बाद अगर कुछ कमियां मिलती हैं तो उन्हें दूर किया जाएगा. वैसे तो हर स्तर पर बेहतर तरीके से काम हुआ है.