Movie prime

खुशखबरी! भिवानी के इन गांवों के लोगों को अब नहीं देना होगा टोल टैक्स, आईडी दिखाकर मिलेगी छूट

 
haryana news, Toll Tax, Toll Plaza, Bhiwani News,   Haryana Samachar, हरियाणा न्यूज़, हरियाणा समाचार, हरियाणा समाचार हिंदी में, हरिभूमि समाचार, टोल टैक्स, टोल प्लाजा, भिवानी समाचार

भिवानी :- जिले के गांव नौरंगाबाद में स्थित टोल प्लाजा (Toll Plaza) की मनमानी के खिलाफ जारी टोल के लिए संघर्ष समिति ने जो संघर्ष किया था अंततः उसकी जीत हुई. शुक्रवार को भिवानी SDM की मध्यस्थता में हुई बैठक में सहमति की गई और अब Bhiwani के गांव खरक कलां, खरक खुर्द, सिरसा घोघड़ा व निनाण के ग्रामीणों को Toll से छूट मिलेगी तथा ये ग्रामीण अपनी ID दिखाकर बिना टोल भरे जा पाएंगे.

पिछले कई दिनों से संघर्ष कर रही थी खरक संघर्ष समिति 

आपको बता दें कि गांव नौरंगाबाद स्थित टोल प्लाजा द्वारा Illegal तरीके से टोल के 10 किलोमीटर की सीमा में आने वाले गांवों के ग्रामीणों से भी टोल वसूला जा रहा था, जिसके खिलाफ टोल संघर्ष समिति खरक पिछले बहुत से दिनों से संघर्ष कर रही थी. संघर्ष समिति के संघर्ष को देखते हुए शुक्रवार को एसडीएम संदीप अग्रवाल की मध्यस्ता में टोल संघर्ष समिति खरक के सदस्य खरक के सरपंच राजकुमार व नीटू, खरक खुर्द बीडीसी राजेश, सिरसा घोघड़ा सरपंच ईश्वर सिंह, निनाण सरपंच मांगेराम व समिति सदस्य तथा नौरंगाबाद टोल मैनेजर सुमित सिवाच, सहायक अमित मोर, NHAI का जेई, बीडीओ के बीच Meeting रखी गई. मीटिंग में फैसला हुआ कि खरक कला, खरक खुर्द, सिरसा घोघड़ा व निनाण के ग्रामीण आईडी कार्ड दिखाकर बिना टोल भरे जा सकते हैं.

ग्रामीणों के आगे झुका प्रशासन

जिसके बाद संघर्ष समिति को राहत मिली. इसके बाद जिले के गांव खरक में स्थित दादी जाबते मंदिर प्रांगण में पंचायत हुई, जिसमें ग्रामीणों को ये फैसला सुनाया गया. इस अवसर पर सीएम विंडो (CM Window) चेयरमैन कमल फौजी, अधिवक्ता कुलदीप शर्मा व अधिवक्ता कुलदीप परमार ने बताया कि ग्रामीणों के संघर्ष को देखते हुए आखिरकार टोल प्लाजा प्रशासन को झुकना पड़ा तथा ग्रामीणों की जायज मांगों को मानना पड़ा.

ID दिखाकर बिना टोल दिए जा सकेंगे ग्रामीण 

उन्होंने बताया कि समझौते के अनुसार अब उपरोक्त चार गांवों के ग्रामीण ID Card दिखाकर नौरंगाबाद टोल से बिना टोल दिए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीणों को भविष्य में टोल से संबंधित कोई भी समस्या होगी तो उस बारे में टोल संघर्ष समिति आगे की रणनीति बनाएगी. टोल संघर्ष समिति ने एसडीएम संदीप अग्रवाल का भी आभार जताया.