Movie prime

हरियाणा के कैथल में सरकारी स्कूल के चौकीदार की हत्या: कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला शव, जानें क्या मामला

 
Haryana Latest News

Haryana Latest News: हरियाणा में कैथल के पाडला गांव के सरकारी स्कूल के चौकीदार की हत्या कर दी गई। चौकीदार के सिर पर गहरी चोटों के निशान मिले हैं। उसका शव कमरे में खून से लथपथ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही कैथल सदर थाना से पुलिस की टीम जांच करने के लिए मौके पर पहुंची।

गांव करोड़ा का रहने वाला था चौकीदार
जानकारी अनुसार गांव करोड़ा निवासी रामशरण (52) गांव के सरकारी स्कूल में कार्यरत था। सुबह के समय जब कुछ ग्रामीण स्कूल में पहुंचे तो रामशरण मृत अवस्था में मिला। मृत अवस्था में मिले चौकीदार के सिर पर गहरी चोटें लगी हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच करती हुई।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच करती हुई।

पुलिस जांच में जुटी
सदर थाना प्रभारी रोहताश ने बताया कि उन्हें सुबह के समय सरकारी स्कूल में तैनात चौकीदार की मृत अवस्था में मिलने की जानकारी मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे। इसमें हत्या की आंशका भी है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।