Movie prime

Haryana Accident: हरियाणा में धुंध का कहर, नेशनल हाईवे पर भिड़ी 30 गाडियां, 12 लोग घायल

 
Karnal National Highway Road Accident, Fog Vehicle, Haryana Roadways, Truck, Car, Karnal Road Accident, National Highway 44, karnal

करनाल | हरियाणा के लिए रविवार हादसों भरा दिन साबित हो रहा है. सर्द मौसम में धुंध की वजह से आज करनाल में NH-44 पर तीन जगहों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. तीनों जगहों पर धुंध की वजह से 30 गाडियां आपस में टकरा गई है, जिसमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

पहला हादसा

कुटेल ओवरब्रिज के पास हुए इस सड़क हादसे में करीब 15 गाड़ियां एक- दूसरे से टकरा गई है. इन गाड़ियों में कार, ट्रैक्टर- ट्राली, ट्रक और बस शामिल हैं. अचानक हुए इस हादसे से वाहनों में बैठे लोगों में अफरातफरी मच गई और चीख- पुकार शुरू हो गई. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरन्त प्रभाव से पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

हाईवे पर लंबा जाम

हादसे में दुर्घनाग्रस्त हुए वाहनों की वजह से हाइवे पर लंबा जाम लग गया. धुंध के कारण हुए इस हादसे में हरियाणा रोड़वेज की दो बसें भी चपेट में आई है, जिससे बसों में सफर कर रहे कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं. हादसे की वजह से घायलों की चीख- पुकार दूर तक सुनाई दे रही थी.

दूसरा हादसा

दूसरा हादसा मधुबन के पास हुआं है जहां पर करीब दो दर्जन गाडियां आपस में टकरा गई. यहां एक डस्टर कार हरियाणा रोड़वेज बस के नीचे जा घुसी. दुर्घटना के कारण हाईवे पर इधर-उधर खिलौनों की तरह वाहन बिखरे पड़े हुए हैं. यहां भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पतालों में उपचार के लिए ले जाया गया है.

तीसरा हादसा

तीसरा हादसा करनाल टोल के पास हुआ है. यहां भी धुंध की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि धुंध के चलते हाइवे पर हादसे हुए हैं. जिसमें करीब 30 वाहन दुर्घनाग्रस्त हुए हैं. इन हादसों में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

धुंध के कारण विजिबिलिटी कम

बता दें कि जब भी सर्द मौसम में धुंध का प्रकोप बढ़ता है तो विजिबिलिटी कम हो जाती है. ऐसे में हाइवे पर कोई हादसा होता है तो दूसरे वाहन चालक उसे दूर से देख नहीं पाते हैं और इस तरह दुर्घनाग्रस्त वाहन से कई वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं.