Haryana Assembly Winter Session: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र 26 से, MLA को मिलेंगे मोटे अनाज के पकवान

चंडीगढ़ :- हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को इस बारे में जानकारी दी. फिलहाल सत्र 26 से 28 दिसंबर तक चलना निर्धारित हुआ है, लेकिन अंतिम फैसला 26 दिसंबर को होने वाली कार्य सलाहकार समिति (BAC) की बैठक में लिया जाएगा. यह सत्र Daily सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. बीच में एक घंटे का भोजनावकाश रहेगा.
52 विधायकों की तरफ से भेजे गए प्रश्न
गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता वाली नियम समिति ने गुजरे मानसून सत्र से बैठकों की अवधि डेढ़ गुणा बढ़ाकर 6 घंटे कर दी है. इससे पहले सत्र के पहले दिन दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक यानी कि साढ़े 4 घंटे तथा बाकी दिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक केवल 4 घंटे ही कार्यवाही के लिए होते थे. इससे पहले , शीतकालीन सत्र के लिए Draw भी निकाले गए. इस दौरान 3 दिनों के लिए 60 तारांकित प्रश्नों की पर्चियां निकाली गईं. ये प्रश्न 52 विधायकों की तरफ से भेजे गए है. इसके लिए 22 दिसंबर को सुरक्षा संबंधी बैठक और 26 दिसंबर को कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सत्र की अवधि और बिजनेस को लेकर फैसले किए जाएंगे.
अध्यक्ष की निगरानी में निकाली गई पर्चीयां
अध्यक्ष की निगरानी में हुए ड्रा की पर्चियां विधायक सीमा त्रिखा, असीम गोयल, प्रमोद विज, बलराज कुंडू और विधान सभा सचिव राजेंद्र कुमार नांदल और सचिवालय के अधिकारियों ने निकालीं. विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि शीतकालीन सत्र के लिए अभी तक 311 तारांकित और 171 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं विधान सभा सचिवालय को मिली है. तारांकित प्रश्नों के लिए 52 और अतारांकित प्रश्नों के लिए 22 विधायकों ने सूचनाएं भेजी हैं. हरियाणा सरकार की तरफ से मंगलवार दोपहर तक 3 विधेयक विधान सभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं.
इसमें हरियाणा नगरीय अचल सम्पति कर (सूची विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022, हरियाणा लघु नगर (कर- विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022, हरियाणा नगर पालिका (कर – विधिमान्यकरण) निरसन विधेयक 2022 शामिल हैं. 2 गैर सरकारी संकल्पों की भी पर्ची मिली है. उन्होंने बताया कि 25 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 1 लघु अवधि प्रस्ताव की सूचनाएं भी मिली हैं. कार्य स्थगन प्रस्ताव के लिए फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है.
मोटे अनाज के पकवानों से होगी विधायकों की मेहमान नवाजी
इस शीतकालीन सत्र के दौरान विधायकों की मेहमान नवाजी बाजरा इत्यादि मोटे अनाजों से बने पकवानों से की जाएगी. इसके लिए 27 दिसंबर को प्रदेश के कृषि एवं कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल दोपहर का भोज देंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2023 को मोटे अनाज ( Millet ) वर्ष के रूप में मनाने का फैसला किया है.
अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की इस पहल का स्वागत किया है. प्रधानमंत्री ने भी मोटे अनाज और उससे बने खाद्य पदार्थों को प्रोत्साहित करने के लिए आवाहन किया है. विधान सभा के शीतकालीन सत्र से इसे शुरू किया जा रहा है. गौरतलब है कि मोटे अनाजों को Famous करने के लिए केंद्र सरकार देश और विदेश में कई Programme आयोजित करने की Planning कर रही है.