Haryana BPL Ration Card: सरकारी नौकरी वालों के बन गए BPL राशन कार्ड, गरीब काट रहे चक्कर

कनीना (महेंद्रगढ़) :- हरियाणा सरकार के द्वारा लोगों के नए BPL कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसमें सरकार ने दावा किया था कि वे पारदर्शिता के साथ लोगों के BPL कार्ड बनाएंगे. हाल ही में प्रदेश सरकार के द्वारा BPL कार्ड की नई सूची जारी की गई है. जिसमें सरकार द्वारा किए गए दावे खोखले नजर आए. क्योंकि अधिकारियों के द्वारा इतनी लापरवाही बरती गई कि जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं उनका नाम BPL लिस्ट में आया हुआ है, और जिन लोगों का BPL लिस्ट में नाम आना चाहिए था उनका नाम List में नहीं आया और वे कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं.
सरकार के दावे हुए खोखले साबित
बता दे कि सरकार द्वारा किए गए दावे खोखले साबित हो रहे है. क्योंकि एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे नई लिस्ट में दिल्ली पुलिस में कार्यरत व्यक्ति और सरकारी पेंशन प्राप्त कर रहे कर्मचारी का BPL लिस्ट में नाम आ गया जबकि विधवा महिलाओं के नाम इस लिस्ट में नहीं आए. दिल्ली पुलिस में कार्यरत व्यक्ति ने अपना नाम BPL लिस्ट से हटवाने की सरकार से गुहार लगाई है. इस मामले को लेकर गुढा गांव, बुचावास, झगड़ोली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि परिवार पहचान पत्र (PPP) में उनकी आय सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने वेरीफाई की है जिसमें उन्होंने गरीबों की आय लाखों रुपए और अमीरों की आय कम दर्शाई है.
एप्लीकेशन डालने के CSC कर्मचारी ले रहे 100 रुपये
ग्रामीणों ने बताया कि सरकार के द्वारा CSC संचालकों को Online आवेदन करने की छूट दे रखी है, परंतु फिर भी वे Card के लिए एप्लीकेशन डालने के 100 रुपये और Health कार्ड बनाने के भी 100 रुपये वसूल रहे हैं. जबकि 100 रूपये Online राशन कार्ड निकालने के नाम पर लिए अब फिर से एप्लीकेशन डालने के नाम पर 100 रुपये ले रहे हैं. ग्रामीण लोगों ने जानकारी देते हुए कहां कि सरकार द्वारा पारदर्शिता के साथ BPL कार्ड बनाने के सभी दावे खोखले साबित हुए.
PPP में दोबारा आय वेरिफिकेशन की सरकार से की मांग
ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि सरकार के द्वारा बनाए जाने वाले नए कार्डों की नई सूची को फिलहाल लागू ना किया जाए. पहले PPP आईडी में लोगों की Income को दोबारा वेरीफाई किया जाए, और उसके अनुसार BPL कार्ड बनाए जाए. ग्रामीणों का कहना है कि अबकी बार लोगों की Income का Online वेरीफिकेशन ना करके, मौके पर घर जाकर उनकी आय वेरीफाई की जाए. ताकि इच्छुक और योग्य पात्र BPL कार्ड उससे मिलने वाली सुविधाओं से वंचित न रहे.