Movie prime

Haryana CET Exam : हरियाणा सीईटी परीक्षा में इन बातों का रखना होगा ध्यान, जाने पांचवे गोले का फंडा

 
Haryana CET Exam

चंडीगढ़:- हरियाणा में सरकारी विभागों, बोर्ड निगमों और स्वायत्त संस्थानों में सी-श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती के लिए 5-6 नवंबर को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारी अंतिम चरण में है. हरियाणा में होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा में उम्मीदवारों को कई बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, नहीं तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है.

पांचवां चक्र होगा महत्वपूर्ण
क्विज में सवालों के जवाब देने के लिए दिया गया पांचवां सर्कल अपने आप में काफी अहम साबित होगा। यदि परीक्षार्थी को किसी प्रश्न का सही उत्तर नहीं पता है और वह उसका उत्तर नहीं देना चाहता है, तो उसे पांचवां गोला भरना होगा। यदि सभी मंडलों को खाली छोड़ दिया जाता है, तो उम्मीदवार की योग्यता काट ली जाएगी। राज्य में पहली बार होने जा रहे सीईटी में प्रत्येक प्रश्न के लिए पांच गेंदें होंगी। यदि उम्मीदवार इनमें से किसी भी मंडल को नहीं भरते हैं, तो उनके अंक काट लिए जाएंगे।

गोला खाली छोड़ने पर कटेगा अंक 

परीक्षा का आयोजन कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ओएमआर शीट (उत्तर पुस्तिका) तैयार करा ली है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हालांकि निगेटिव Marking का विरोध जताते हुए एनटीए से अनुरोध किया था कि OMR शीट में पांचवें गोलें को हटा दिया जाए तथा 4 में से किसी एक गोले को भरना अनिवार्य हो. अगर अभ्यर्थी किसी भी विकल्प पर Tick नहीं करता है और चारों गोले खाली छोड़ देता है तो उस प्रश्न का अंक काट लिया जाए.एनटीए ने एचएसएससी का अनुरोध खारिज करते हुए साफ कर दिया कि अभ्यर्थियों को किसी सवाल के जवाब में चारों Option से कोई भी नहीं पता है तो उसे पांचवां गोला भरना होगा. पांचों गोले खाली छोड़ने पर 0.95 अंक काटे जाएंगे. हर सवाल में यही प्रक्रिया रहेगी.

तीन प्रश्नपत्र किये गए है तैयार 

सीईटी 95 अंकों का होगा, जबकि पांच अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के आधार पर दिए जाएंगे. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के Chairman भोपाल सिंह खदरी के अनुसार, एचएसएससी ने एनटीए को परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 11.36 लाख उम्मीदवारों की List भेज दी है. सीईटी चार शिफ्टों में आयोजित होगा. एनटीए ने सीईटी के तीन प्रश्नपत्र तैयार किये है. हर प्रश्नपत्र के 24 सेट होंगे. अगर किसी परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका हुई तो बचे दो प्रश्नपत्रों में से कोई भी प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों को दिया जाएगा ताकि परीक्षा रद न करनी पड़े.

महिलाओं व दिव्यांगों को दिए जायेंगे नजदीकी सेंटर 

कुल 100 प्रश्नों में से 25 प्रश्न हरियाणा से संबंधित होंगे, इसके अलावा सामान्य ज्ञान, तार्किक, गणित, हिंदी, इंग्लिश, कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, दसवीं तक की विज्ञान, अवेयरनेस मेंटल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न होंगे. एनटीए परीक्षा के एक महीने के अंदर सीईटी का परिणाम जारी कर देगा. एनटीए ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराकर अंतिम परिणाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को सोपेंगा. पेपर लीक और नकल के लिहाज से संवेदनशील पांच जिलों चरखी दादरी, रोहतक, जींद, और झज्जर में परीक्षा केंद्र नहीं होंगे. महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों को नजदीकी परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराया जाएगा.