Movie prime

Haryana CET Result Date: खत्म हुआ हरियाणा के लाखों युवाओं का इंतजार, आज देर रात या कल सुबह जारी होगा CET का रिजल्ट

 
Haryana CET Result Date

चंडीगढ़ :- CET का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के ग्रुप सी के पदों के लिए हरियाणा में जो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित किया गया था उसका Result 31 दिसंबर को यानि आज रात या नए साल के मौके पर एक जनवरी की सुबह जारी हो सकता है.

आज देर रात घोषित होंगे नतीजे

जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)  के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से पूछा गया कि आपने कहा था रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी हो जाएगा तो क्या यह होने जा रहा है?  इस बारे में अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) से अभी बातचीत चल रही है. उन्होंने कुछ जानकारी मांगी है, जो 30 दिसंबर की रात तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए आयोग का पूरा स्टाफ शुक्रवार को लगा रहा. जब पूछा गया कि सामाजिक-आर्थिक मानदंड (Social Economic Criteria) के अंक आयोग द्वारा जोड़े जाएंगे या फिर या एनटीए ही जोड़ेगा? इस पर अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि NTA ही ये अंक जोड़कर Result सोपेंगा. अध्यक्ष का कहना है कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आज देर रात तक परिणाम घोषित हो जाए और यदि ऐसा नहीं होता है तो कल सुबह परिणाम अवश्य जारी हो जाएगा.

पदों के 4 गुणों को बुलाया जाएगा स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 

CET में जो उम्मीदवार Maximum अंक लेंगे उनके लिए यह New Year नौकरियों का भंडार लेकर आएगा. परिणाम जारी होते ही आयोग पदों को भी विज्ञापित करेगा. जिसमें सीईटी पास उम्मीदवार पद की योग्यता अनुसार अप्लाई कर पाएंगे परन्तु आयोग पदों की संख्या का 4 गुना को ही स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) के लिए बुलाएगा. हालांकि सीईटी में शामिल होने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों की मांग है कि  सामान्य श्रेणी के न्यूनतम 50 और आरक्षित श्रेणी के न्यूनतम 40 फीसदी अंक अर्जित करने वाले सभी उम्मीदवारों को Group C की नौकरियों में Category के मुताबिक स्क्रीनिंग टेस्ट का अवसर मिलना चाहिए.

High Court में लंबित है मामला 

इन उम्मीदवारों ने प्रत्येक जिले में इकट्ठा होकर अपनी मांग भी रखी . लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ कर दिया कि चार गुना को ही बुलाया जाएगा. आपको बता दें कि यह मामला High Court में भी लंबित है और सभी की नजरें हाई कोर्ट पर जमी हुई है. उम्मीदवारों को कोर्ट के फैसले का इंतजार है.