Movie prime

Haryana Cabinet : कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान, प्रदेशवासीयों के लिए खोला सौगातों का पिटारा

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान, आइए जानते हैं प्रदेश वासियों को क्या मिली हैं सौगातें 
 
Haryana Cabinet Meeting

हरियाणा विधानसभा का सेशन 22 दिसंबर से करने की कैबिनेट की मंजूरी- मुख्यमंत्री

हरियाणा विधानसभा (सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन) अधिनियम के प्रस्ताव को मंजूरी- मुख्यमंत्री

नई हरियाणा आत्मनिर्भर टेक्सटाइल पालिसी 2022-25 को दी गई मंजूरी- मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5S विजन फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन के सिंद्धांत पर काम करेगी पालिसी- मुख्यमंत्री

कपड़ा क्षेत्र में 4000 करोड़ रूपये के निवेश और 20000 हजार रोजगार देना लक्ष्य- मुख्यमंत्री

हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा  आयुष चिकित्सकों की भर्ती को मंजूरी- मुख्यमंत्री

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के  4 अधिनियमों के निरस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी- मुख्यमंत्री

जीएमडीए और एफएमडीए में सीईओ नियुक्ति के संबंध में नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी- मुख्यमंत्री

पुराने वाहन को स्क्रेप करके नया वाहन लेने पर नागरिक को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी - सीएम 

पंजीकरण में भी 25 प्रतिशत की छूट व्यक्ति को मिलेगी - सीएम 

दंगाईयो से नुकसान की भरपाई के लिए आज रूल नोटिफाई किए है , जिस दिन से नोटिफाई होंगे उस दिन से लागू हो जाएंगे - सीएम 

जबरन धर्म परिवर्तन का कानून बनाया था आज उसके रूल फ्रेम कर दिए गए है - सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा 200 स्क्वेर मीटर से छोटे प्लाट का डिवीजन नही हो सकता था - मुख्यमंत्री

अब इसको 200 से कम करके 100 स्क्वेर मीटर कर दिया है  - सीएम

इसके लिए रजिस्ट्री 1980 से पहले की होनी चाहिए - सीएम

रेवाड़ी एम्स के लिए जमीन को आधिकारिक तौर पर लीज पर देने की मंजूरी- मुख्यमंत्री

1500 विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की ईआरवी चालकों के रूप में भर्ती करने को मंजूरी- मुख्यमंत्री

वाहनों के वीआईपी नंबरों की ई-नीलामी प्रणाली शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी - मुख्यमंत्री