Movie prime

672 करोड़ के मुनाफे में आया हरियाणा बिजली निगम, प्रदेश भर में लगे 4. 4 लाख स्मार्ट मीटर

 
672 करोड़ के मुनाफे में आया हरियाणा बिजली निगम, प्रदेश भर में लगे 4. 4 लाख स्मार्ट मीटर

चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकार तेजी से विकास का काम किया जा रहा है। वहीं सरकार का उद्देश्य भी प्रदेश के लोगों को हर क्षेत्र में बेहतर सुविधा देने का है। जिसकी लिए सरकार तेजी से काम कर रही है।

वही बिजली बिल और बिजली की कटौती जैसी समस्याओं का निजात पाने के लिए भी सरकार कई तरह की योजना पर काम कर रही है। वहीं अब हाल ही में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी बड़ी खबर दी है।

बताया जा रहा है कि हरियाणा में 4.4 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और बाकी स्मार्ट मीटरों को लगाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर के लगने से न सिर्फ बिजली निगम को बल्कि उपभोक्ताओं को भी काफी लाभ मिलने वाला है। वही इस सिस्टम से उपभोक्ता भी सही तरीके से बिल भर सकेंगे।

हरियाणा में लगाए गए 4.4 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर

हरियाणा में स्मार्ट मीटर को लगाने का दौर शुरू हो चुका है। इसका उद्देश्य बिजली निगम और उपभोक्ताओं के बीच बेहतर सामंजस्य बनाने का है। इन प्रीपेड स्मार्ट मीटर के लगने के बाद बिल भरना भी काफी आसान हो जाएगा।

हाल ही में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर ये जारी किया है कि हरियाणा में 4.4 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इन मीटरों का नियंत्रण निगम कार्यालय में ही रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि लाइन लॉस को कम करने के लिए इस तरह का कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार के अनुसार राज्य 31% लाइन लॉस होता है जो अब घटकर सिर्फ 14% ही रह गया है।

कहा जा रहा है कि इस फैसले से राज्य के राजस्व में भी वृद्धि देखने को मिल रही है और सरकार को भी काफी लाभ हो रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि ये पहली बार है जब निगम को 672 करोड़ का मुनाफा भी हुआ है।

गलत बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा

दरअसल आए दिन निगम के पास गलत बिजली बिल की शिकायत जाती हैं लेकिन अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने के बाद इन समस्याओं से भी निजात मिल जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली पहुंचाने के लिए म्हारा गाँव-जगमग गाँव नाम से योजना चलाई जा रही है। कई गांवों में बिजली को पहुंचाया जा चुका है। बिजली उपभोक्ताओं के लिए शिकायत के लिए 1800-180-4334 और 1912 टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं।