Haryana Guava Farming: हरियाणा के युवक ने अमरूद की खेती के लिए छोड़ी नौकरी, आज कमा रहा लाखों रुपये
करनाल :- कहते हैं अगर इंसान ठान ले तो अपने दृढ़ संकल्प से कुछ भी कर सकता है. मेहनत करने वाले इंसान के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है. ऐसा ही एक Example हमारे सामने करनाल के ईश्वर कुमार ने प्रस्तुत किया है. Karnal के काछवा गांव के निवासी ईश्वर ने नौकरी छोड़कर अमरूद की खेती करना शुरू किया और आज वह इस खेती से लाखों रुपए का Profit कमा रहे हैं. तो चलिए आपको विस्तार से ईश्वर की कहानी बताते हैं.
कैसे शुरू हुआ ईश्वर का सफर
आपको बता दें कि पहले ईश्वर कुमार CSSRI करनाल में Private Job करते थे. परंतु नौकरी से मिलने वाले वेतन से उनके परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा था. लेकिन कहते हैं ना “जहां चाह वहां राह”. ऐसा ही कुछ ईश्वर के साथ भी हुआ. एक दिन ईश्वर ने एक प्रदर्शनी में अमरूद की खेती के बारे में एक Stall देखी और यहीं से उन्हें Idea आया कि वह भी अमरूद की खेती करेंगे. पहले ईश्वर ने अमरूद की Farming के बारे में सारी जानकारी हासिल की और इसके बाद अपनी नौकरी छोड़ दी.
एकड़ जमीन पर लगाया बाग
नौकरी से इस्तीफा देने के बाद ईश्वर ने अपनी 1 एकड़ जमीन पर अमरूद की बागवानी करना शुरू किया. इस कार्य में उनका करीब ₹200000 का खर्चा हुआ. परंतु ईश्वर की खूब मेहनत की बदौलत करीब 2 साल के बाद अमरूद के पेड़ में फल लगने शुरू हो गए. ईश्वर ने जब अपनी पहली फसल को बेचा तो उसकी Income लगभग 2.5 लाख रुपए हुई. इसके साथ ही अगले सीजन कमाई का यह आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंचा और अब बढ़ता ही जा रहा है. सिर्फ दो लाख का शुरुआती निवेश कर आज ईश्वर को लाखों रुपए का मुनाफा हो रहा है.
ईश्वर की कहानी उन्हीं की जुबानी
ईश्वर बताते हैं कि 6 जुलाई 2019 में उन्होंने अमरूद का बाग लगाना शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने लगातार मेहनत की और उसका फल आज उनको मिल भी रहा है. उन्होंने कहा आज इस बागवानी से उनकी Income में कई गुना Profit हुआ है. धान गेहूं के मुकाबले अमरूद की फसल में पानी की खपत भी काफी कम होती है. आज लोग दूर-दूर से ईश्वर के अमरूद के बाग को देखने आते हैं.
आज के समय मे जहाँ गांव के लोग अपने घरों को छोड़कर शहरों मे Jobs की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में ईश्वर ने युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है कि पैसे कमाने के लिए घर से दूर ही जाना जरूरी नहीं है.खेती करने से भी अच्छी Income और जीवन यापन हो सकता है.