Haryana Krishi Yantra Anudaan Subsidy: हरियाणा सरकार कृषि मशीनों पर देने वाली है 50% की सब्सिडी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Delhi: किसानों को देश में कई स्कीमों के तहत लाभ देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए अलग अलग योजनाओं को चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से भी कई योजनाओं को किसानों के लिए लॉंच किया गया है। हरियाणा सरकार ने भी अब किसानों को बड़ा तोहफा दिया है जिसकी चर्चा हो रही है। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए स्कीम को शुरू किया गया है जिसमें कृषि मशीनों पर 50% की छूट दी जा रही है। इसके लिए किसान भी जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। 25 लाख तक की मशीन पर छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में किसानों को कृषि मशीनों पर मिल रही है छूट
हरियाणा में भी किसानों को लाभ देने के लिए कई स्कीमों को चलाया जा रहा है। किसानों को अब आधुनिक कृषि मशीनों पर भी सरकार की ओर से 50% की सब्सिडी दी जा रही है। प्रदेश में 55 से अधिक खेती की मशीनों पर सब्सिडी देने का फैसला किया है। इन मशीनों में 1500रु से लेकर 25 लाख रूपये की कीमत वाली मशीने भी शामिल हैं। इसके लिए सरकार की ओर से 13 कंपनियों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। इससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा और खेती भी अध्यूनिक तरीके से हो सकेगी।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को भी रेजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए https://hortnet.gov.in/StatesNewDesign/Login-har.aspx लिंक पर रेजिस्ट्रेशन कराना होगा। हालांकि इसे पहले किसान इस योजना के बारे में पूरी जानकारी भी ले सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर को भी जारी कर दिया गया है। टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।