Movie prime

Haryana Krishi Yantra Subsidy: हरियाणा सरकार देगी 25 लाख तक की कृषि मशीनों पर 50% तक सब्सिडी, यहां करें आवेदन

 
Haryana Krishi Yantra Subsidy

चंडीगढ़ | किसानों की आमदनी में इजाफा करने और उन्हें कृषि कार्यों के लिए नई टेक्नोलॉजी से लैस मशीनें कम कीमत में उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. इसी कड़ी में हरियाणा की मनोहर सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने 55 से अधिक खेती की मशीनों पर सब्सिडी देने के फैसले पर मुहर लगाई है. इन मशीनों पर 50% तक सब्सिडी दी जाएगी जिससे इनकी कीमतें घटकर आधा रह जाएगी.

PAISE RUPAY

हरियाणा सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि 1,500 रुपए से लेकर 25 लाख तक की खेती मशीनों पर 50% सब्सिडी दी जाएगी. नई टेक्नोलॉजी से लैस खेती कार्यों में उपयोग होने वाली इन मशीनों पर सब्सिडी देने के लिए प्रदेश सरकार ने 13 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है. किसान अपनी मर्जी के हिसाब से इन कंपनियों में से किसी से भी ये मशीनें खरीद सकेंगे, जिसके बाद सरकार द्वारा 50 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसानों को बागवानी विभाग के इस लिंक https://hortnet.gov.in/StatesNewDesign/Login-har.aspx पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना है.

टोल फ्री नंबर पर पाएं विस्तृत जानकारी

इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस टोल फ्री नंबर पर फोन करने पर किसानों को इस योजना से जुड़ी हर जानकारी मुहैया कराई जाएगी. ऐसे में किसान साथी यदि इस योजना से संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं तो वे टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर फोन कर सकते हैं.