Haryana Latest News : हरियाणा के तीन विधायकों को विदेश से मिली हत्या की धमकी, मचा हड़कंप; शक के घेरे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग
सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार समेत हरियाणा के तीन विधायकों को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड के बाद व्यापारी और जनप्रतिनिधियों से फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकियों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस धमकी को भी इसी कड़ी से जोड़ा जा रहा है। जिन दो अन्य विधायकों को जान से मारने की धमकी दी गई है, उनके नाम रेणु बाला और संजय सिंह हैं।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार को दुबई से एक फोन आया और फोन करने वाले ने विधायक को जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद विधायक ने सोनीपत एसपी और डीजीपी हरियाणा को इस पूरे मामले की शिकायत दी है। सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।
सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग चर्चा में है। इसी कड़ी में सोनीपत के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार, साढौरा से कांग्रेसी विधायक रेणु बाला व गुरुग्राम के सोहना विधायक संजय सिंह को दुबई के नंबर से कॉल आया और तीनों को जान से मारने की धमकी दी गई।
इसके बाद सोनीपत विधायक ने इस पूरे मामले की एक शिकायत सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को भेजी है । हालांकि अभी सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।
धमकी भरा फोन आने के बाद सोनीपत से कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि उन्हें एक काल आई थी जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत एसपी और हरियाणा के डीजीपी को दी है । ऐसी ही धमकी भरी कॉल विधायक रेनू बाला और गुरुग्राम से विधायक संजय सिंह को भी आई है।
वहीं उन्होंने इस धमकी भरी कॉल के बाद हरियाणा में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को ही धमकी भरी कॉल आ रही है तो आम व्यापारी और जनता का क्या होगा। कोई भी व्यापारी हरियाणा में व्यापार नहीं कर पाएगा और यहां से पलायन व्यापारी करने लग जाएंगे।