Movie prime

Haryana New Highway: हरियाणा को मिली 3 नई हाइवे की सौगात, दिल्ली से चंडीगढ़ जाना हो जाएगा और भी आसान

 
हरियाणा को मिली 3 नई ,हाइवे की सौगात, दिल्ली से चंडीगढ़, जाना हो ,जाएगा और ,भी आसान

Delhi: हरियाणा में सड़कों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। वहीं हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है और सड़कों का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है ताकि आमजन को हरियाणा में सफर करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

अब हाल ही में हरियाणा को तीन नए हाइवे की सौगात मिली है। इन हाइवे से हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में आना जाना भी काफी आसान हो जाएगा। इसमें अंबाला से दिल्ली, हिसार से रेवाड़ी और पानीपत से चौटाला गाँव तक के हाइवे शामिल किए गए हैं। आइए जानते है इस खबर से जुड़ी खास बातें

पानीपत से चौटाला तक बनाया जाएगा हाइवे

बता दें कि पानीपत से चौटाला तक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जाने वाला है। इस हाइवे से बीकानेर से सीधे मेरठ को भी कनेक्टिविटी मिलने वाली है। हरियाणा के भी कई शहरों में इस हाइवे से आना जाना काफी आसान हो जाएगा। वहीं हिसार से रेवाड़ी तक भी हाइवे बनाया जाएगा। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के मुताबिक केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद एनएचएआई द्वारा इसकी डीपीआर तैयार होगी और काम भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद ही निविदा प्रक्रिया को भी शुरू किया जाएगा।

चंडीगढ़ का सफर भी हो जाएगा आसान

अंबाला से दिल्ली के बीच भी हाइवे बनाया जाने वाला है। इस हाइवे के बन जाने के बाद दिल्ली से चंडीगढ़ की दूरी मात्र 2 से ढाई घंटे में तय हो सकेगी। वहीं इस हाइवे का इस्तेमाल दिल्ली से चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर जाने के लिए भी किया जा सकेगा। ये हाइवे नई दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होगा और अंबाला तक बनाया जाएगा। तीनों नेशनल हाइवे पर अब जल्द ही काम भी शुरू होने वाला है।