Movie prime

Haryana News: Air Force जवान ने एक्सीडेंट में गवाई जान, मरने के बाद अंगदान के जरिए 3 अफसरों को दी नई जिंदगी

 
sonipat-crime,Sonipat News, Sonipat Airforce man, Sonipat organ donation, Sonipat organ donation news, Airforce organ donation,Haryana news   hindi news

सोनीपत :- एयरफोर्स का जवान दुनिया से जाते जाते पांच अन्य लोगों की जान बचा गया. हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले 27 वर्षीय Airforce का  जवान सचिन सड़क हादसे का शिकार हो गया. सचिन पिछले 5 वर्षों से कर्नाटक में Airforce मे कार्यरत था. सोनीपत जिले में हुए सड़क हादसे में Airforce का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. परंतु उसका Brain डेड हो गया, जिस वजह से Doctor उसको नहीं बचा पाए.

अंगदान से बचाई 5 लोगों की जान  

सचिन के अंगदान के जरिए 5 अन्य लोगों को जीवनदान दिया गया. उनका हृदय, लिवर और एक किडनी धोला कुआं स्थित आर्मी अस्पताल में 3 जवानों मे प्रत्यारोपित किया गया. इसके अलावा किडनी व Liver की बीमारी से ग्रस्त 2 महिलाओं को भी जीवनदान मिला. राष्ट्रीय अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण संगठन (नोटों) के अनुसार डॉक्टरों की टीम ने सचिन को बचाने की पूरी कोशिश की परंतु उनका ब्रेनडेड होने की वजह से वे उसे नहीं बचा पाए.

पत्नी ने दी अंगदान की स्वीकृति  

उनकी पत्नी ने नोटों को सचिन के अंगदान की स्वीकृति दी. जिसके बाद नोटों ने सचिन का Liver 42 वर्षीय सेना के जवान को और 36 वर्षीय सेना के जवान को Kidney व 31 वर्षीय Army में भर्ती जवान मे उनका Heart प्रत्यारोपित किया गया. इसके अलावा उनकी दूसरी Kidney एम्स मे 33 वर्षीय महिला को और उनका फेफड़ा मेदांता अस्पताल में भर्ती 36 वर्षीय महिला मे प्रत्यारोपित किए गए. इस तरह उनके अंगदान से 5 लोगों की जान बचाई गई.

अंगदान के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

नोटों के निदेशक डॉ कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि Haryana में अंगदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसका असर फिलहाल  देखने को मिल रहा है, जिस वजह से इस वर्ष दिल्ली NCR मे अंगदान की संख्या बढ़ी है. अबकी बार Delhi NCR में करीब 30 लोगों का अंगदान हो चुका है, जिससे कि 100 से भी अधिक लोगों की जान बच पाई है. 30 मे से लगभग 16 लोगों का अंगदान AIIMS में करवाया गया है.