Haryana News: फरवरी महिने में गठित होगी इनेलो की युवा कार्यकारिणी, कर्ण चौटाला बोलें इच्छुक युवा कर सकते हैं आवेदन

इनेलो की यूथ विंग के विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक युवा 31 दिसंबर 2022 तक अपना ब्योरा जमा करवा सकते हैं: कर्ण चौटाला. युवा प्रकोष्ठ के पदों पर चुनाव लड़ना चाहता है उसकी उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए और साफ छवि का होना चाहिए
चंडीगढ़, 19 दिसम्बर: इंडियन नेशनल लोकदल के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौैटाला ने कहा कि साल 2023 में फरवरी माह के दूसरे सप्ताह तक युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा। इस संदर्भ में सोमवार को पार्टी मुख्यालय द्वारा एक पत्र भी जारी किया गया। उन्होंने कहा कि युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और हलका अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रदेश के युवाओं से पूरे विवरण सहित बायोडाटा बनाकर प्रदेश मुख्यालय चंडीगढ़ में 31 दिसंबर 2022 तक जमा करवाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जो भी युवा प्रकोष्ठ के पदों पर चुनाव लड़ना चाहता है उसकी उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए और साफ छवि का होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि युवा विंग का विस्तार गांव, ब्लॉक, हलका, विधान सभा, जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। युवा विंग का संविधान और दिशा-निर्देश नए सिरे से बनाया जाएगा जिसके अनुसार ही युवा विंग अपना कार्य करेगी। कार्यकारिणी में कर्मठ एवं ऊर्जावान युवाओं को तरजीह दी जाएगी जो प्रदेश के युवाओं में पार्टी की पकड़ मजबूत करेंगे। आज प्रदेश के युवा बेरोजगारी, बढ़ते नशे और भाजपा गठबंधन सरकार की युवा विरोधी नीतियों जैसी समस्याओं को लेकर बेहद त्रस्त है और उनकी आवाज उठाने के लिए इनेलो युवा विंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं की अनदेखी की जा रही है। भाजपा की युवा विरोधी नीतियों के कारण शिक्षा महंगी हो गई है, बेरोजगारी में पूरे देश में नंबर एक पर है और सबसे बड़ी चिंता का विषय युवाओं में चिट्टे जैसे खतरनाक नशे का लगातार बढ़ना है जिसको भाजपा गठबंधन सरकार के संरक्षण में बड़े पैमाने पर बेचा जा रहा है। प्रदेश के युवाओं के इन सभी मुद्दों और समस्याओं को लेकर इनेलो युवा विंग अपना कार्य करेगी और भाजपा गठबंधन सरकार की युवा विरोधी मानसिकता के खिलाफ युवाओं की लड़ाई लड़ने का काम करेगी।