Movie prime

Haryana Railway Project: हरियाणा में रेल परियोजनाओं के लिए 1040 करोड रुपए का Loan स्वीकृत, यहाँ बिछेगी 130 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन

 
Asian infrastructure investment bank, haryana news, haryana latest news, haryana news today, haryana government, Chandigarh News in Hindi, Latest Chandigarh News in Hindi, Chandigarh Hindi Samachar

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार Railway को लेकर आए दिन नई- नई घोषणाएं कर रही है. यात्रियों के लिए रेल परिवहन को सुगम बनाने के लिए सरकार नई- नई योजनाएं ला रही है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में रेल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HRIDC) की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक मे Railway अवसरचना परियोजना के लिए एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक से 128 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण स्वीकृत किया गया.

बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए CM ने की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात  

इस बैठक के दौरान CM मनोहर लाल ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और करनाल- यमुनानगर Rail परियोजनाओं की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया. CM ने बताया कि IGI Airport दिल्ली और महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार वाया बिजवासन- गुरुग्राम, बसई- धनकोट, सुल्तानपुर- फर्रूखनगर, डोभ- भाली, झज्जर- अस्थल बोहर रोहतक, हांसी- हिसार Airport के बीच रेलवे Connectivity को बेहतर बनाने के लिए HRIDC विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है.

HRIDC को किया गया सम्मानित 

वही CM ने बताया कि अर्बन इंफ्रा Business सबमिट एंड अवॉर्ड्स 2022 के अवसर पर ‘New Rail Infrastructure Development’ में उत्कृष्टता के लिए ‘अर्बन इन्फ्रा ग्रुप’ द्वारा Rail क्षेत्र में अच्छी तरह से स्थापित कंपनियों के साथ HRIDC को सम्मानित किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तरी रेलवे से हिसार- भिवानी- रोहतक- पानीपत- अंबाला होते हुए सिरसा से चंडीगढ़ के बीच सीधी Train चलाने के लिए अनुरोध किया जाएगा.

भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने के दिए आदेश 

सचिव संजीव कौशल ने ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना की शुरुआत करने के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा CM ने बताया कि गुरुग्राम जिले में HRIDC का स्थायी प्रधान कार्यालय बनाया जाएगा. इसके लिए हरियाणा सरकार ने Sector- 32 में एक भूखंड आवंटित किया है. साथ ही प्रदेश में बेहतर रेल कनेक्टिविटी के लिए 130 किलोमीटर लंबी 17 स्टेशनों वाली एक नई दोहरी रेल लाइन बादली, मानेसर, सोहना से होते हुए कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के साथ-साथ चलाई जाएगी.