Movie prime

Haryana Roadways ने राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी से बस संचालन रोका, जानिए वजह

 
haryana News, Hari Bhoomi Rohtak News (रोहतक न्यूज़) - Read the Rohtak Latest News in Hindi, Rohtak Local News in Hindi, Rohtak Breaking News and Updates, Rohtak News Headlines, Rohtak Hindi News Paper & रोहतक (न्यूज़) समाचार

नारनौल : हरियाणा रोडवेज के नारनौल और अंबाला डिपो ने यात्रियों की कमी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी ग्रीन कॉरिडोर पर एक-एक बस का संचालन रद्द करने का निर्णय लिया है. अब से ग्रीन कॉरिडोर से नारनौल से चंडीगढ़ के लिए केवल पांच बसों का संचालन होगा।

हाल ही में प्रदेश के विभिन्न डिपो की ओर से 152डी ग्रीन कॉरिडोर से 7 बसों का संचालन किया गया। इनमें से 3 बसें नारनौल डिपो की, एक बस चंडीगढ़ की, 1 बस अंबाला की, एक बस दादरी की, एक बस पंचकूला डिपो की थी.

चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका 

यह फैसला यात्रियों की सहूलियत के लिए लिया गया था. नारनौल से चंडीगढ़ पहुंचने में यात्रियों के 3:00 से 3:30 घंटे कम लग रहे थे, वही किराया भी 50 रूपये कम लग रहा था. अब Roadways विभाग की तरफ से नारनौल से पंचकूला डिपो की तरफ से दो बसों के संचालन को बंद कर दिया गया है.

विभाग ने कहा कि इन बसों का Booking Average 18 से 19 रूपये प्रति किलोमीटर आ रहा है. ऐसे में इन बसों को यात्रियों की कमी की वजह से रद्द किया जा रहा है. रोडवेज यूनियन ने बस का संचालन बंद करने पर ऐतराज जताया और कहा कि अभी ग्रीन कोरिडोर से बसों का संचालन शुरू हुआ है धीरे-धीरे करके Booking भी बढ़ जाएगी.

रोडवेज ने रद्द किया 2 बसों का संचालन 

152D ग्रीन कॉरिडोर से नारनौल डिपो की ओर से तीन बसों का संचालन किया जा रहा था, परंतु अब नारनौल डिपो ने 5:40 पर चंडीगढ़ जाने वाली बस का संचालन बंद कर दिया है. इसके अलावा पंचकूला डिपो ले नारनौल से रात 8:00 बजे चंडीगढ़ जाने वाली बस का संचालन भी बंद कर दिया है.

अगर रोडवेज बस की बुकिंग 30 से 35 रूपये प्रति किलो मीटर आती है, तो उसे सही माना जाता है. रोडवेज की बसों में छूट वाले यात्री ज्यादा सफर करते हैं. Chandigarh जाने वाली बसों में अधिकांश यात्री विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारी होते हैं जिनका रोडवेज बसों में किराया नहीं लगता.

बसों का संचालन बंद करना सही फैसला नहीं

इस पर रोडवेज यूनियन के प्रधान अनिल भीलवाड़ा का कहना है कि यदि किसी बस का संचालन शुरू होता है तो शुरुआत में बुकिंग Average कम आती है, धीरे-धीरे यात्रियों को बसों की समय सारणी का पता लगता रहता है और बुकिंग एवरेज भी बढ़ जाती है, ऐसे में विभाग की तरफ से बसों का संचालन बंद करना सही फैसला नहीं है.